जमीयत उलमा-ए-हिंद ,जहांगीराबाद की इकाई का हुआ गठन

जहांगीराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद ,जहांगीराबाद की इकाई का गठन इलाके की मरकज़ मस्जिद में हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मौलाना नफीसुल हक , उपाध्यक्ष मुफ्ती मो० सिराज, मौलाना मो० अहमद साहब मज़ाहिरी, मौलाना शौकत, मौलाना हशमतुल्लाह, जनरल सेक्रेटरी मौलाना मो० तज़कीर आलम कासमी, सह सचिव मौलाना मोहम्मद ज़की का़समी, कोषा अध्यक्ष मौलाना अजी़जुर्रहमान , मीडिया प्रभारी मो० मेराज एडवोकेट, संरक्षक मौलाना शौकत अली नूरी, हाफिज मोहम्मद उमर निर्वाचित हुए।


चुनाव से पूर्व कार्यक्रम का आगाज हाफिज मोहम्मद उमर, इमाम मरकज मस्जिद की तिलावते कुरान ए पाक से हुआ। शायरे इस्लाम कारी मोहम्मद जीशान नूरी ने अनोखे अंदाज में शायरियां पेश की। इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिंद से दीनी तालीमी बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती मो० हिलाल ने उक्त संस्था के उद्देश्यों पर रोशनी डाली।

 


इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद सीतापुर के नगर अध्यक्ष, मस्त हाफीज़ रहमानी, मौलाना अब्दुल मतीन, मौलाना वसीम नदवी, मौलाना फहीम नदवी, हाफिज मोहम्मद शोएब, मास्टर जलालुद्दीन मास्टर मोहम्मद रईस सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया