जमीयत उलमा-ए-हिंद ,जहांगीराबाद की इकाई का हुआ गठन
जहांगीराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद ,जहांगीराबाद की इकाई का गठन इलाके की मरकज़ मस्जिद में हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मौलाना नफीसुल हक , उपाध्यक्ष मुफ्ती मो० सिराज, मौलाना मो० अहमद साहब मज़ाहिरी, मौलाना शौकत, मौलाना हशमतुल्लाह, जनरल सेक्रेटरी मौलाना मो० तज़कीर आलम कासमी, सह सचिव मौलाना मोहम्मद ज़की का़समी, कोषा अध्यक्ष मौलाना अजी़जुर्रहमान , मीडिया प्रभारी मो० मेराज एडवोकेट, संरक्षक मौलाना शौकत अली नूरी, हाफिज मोहम्मद उमर निर्वाचित हुए।
चुनाव से पूर्व कार्यक्रम का आगाज हाफिज मोहम्मद उमर, इमाम मरकज मस्जिद की तिलावते कुरान ए पाक से हुआ। शायरे इस्लाम कारी मोहम्मद जीशान नूरी ने अनोखे अंदाज में शायरियां पेश की। इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिंद से दीनी तालीमी बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती मो० हिलाल ने उक्त संस्था के उद्देश्यों पर रोशनी डाली।
इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद सीतापुर के नगर अध्यक्ष, मस्त हाफीज़ रहमानी, मौलाना अब्दुल मतीन, मौलाना वसीम नदवी, मौलाना फहीम नदवी, हाफिज मोहम्मद शोएब, मास्टर जलालुद्दीन मास्टर मोहम्मद रईस सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।