जमीयत उलमा-ए-हिन्द की लखीमपुर हिंसा में शामिल तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की अपील
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिन्द की लखीमपुर हिंसा में शामिल तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की है। जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौ० महमूद असद मदनी ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना की कड़ी निंदा की है
और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। श्री मदनी ने बयान के माध्यम से कहा कि जो कुछ भी हुआ है वह किसानों के प्रति सरकार के असंवेदनशील रवैये और अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों के गाला दबाने की फासीवादी शैली की अभिव्यक्ति है।
मौ० महमूद मदनी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद मरने वालों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है और न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से राज धर्म का पालन करने और इस तरह के जघन्य और अमानवीय कृत्यों में शामिल लोगों को बिना किसी भेदभाव के दंडित करने की मांग की। (सिराज टाइम्स न्यूज़)