समाजसेवी डॉक्टर लतीफ अहमद के निवास पर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित
रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिवस प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर लतीफ अहमद,मुराऊ टोला के निवास पर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें आयु के मुताबिक लोगों को टीके लगाए गये। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अहमद ने मौजूद लोगों को कोरोनावायरस (कोविड-19) संबंधी गाइडलाइंस के बारे में चर्चा की। समाज सेवक डॉक्टर लतीफ अहमद ने इंसानियत की अलख जगाई, वृद्ध जनों को खूब सहायता दी। इस वैक्सीनेशन शिविर में सीएचसी बिसवां से एएनएम बबीता, शादाब, सिद्धार्थ ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीके लगाए। इस मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।