Posts

Showing posts from November, 2021

समाजसेवी डॉक्टर लतीफ अहमद के निवास पर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित

Image
           रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिवस प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर लतीफ अहमद,मुराऊ टोला के निवास पर कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें आयु के मुताबिक लोगों को टीके लगाए गये। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अहमद ने मौजूद लोगों को कोरोनावायरस (कोविड-19) संबंधी गाइडलाइंस के बारे में चर्चा की। समाज सेवक डॉक्टर लतीफ अहमद ने इंसानियत की अलख जगाई, वृद्ध जनों को खूब सहायता दी। इस वैक्सीनेशन शिविर में सीएचसी बिसवां से एएनएम बबीता, शादाब, सिद्धार्थ ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीके लगाए। इस मौके पर  गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कंबल वितरित

Image
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) फ़िदा-ए- मिल्लत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में असहायों को कंबल वितरित किए गए। संस्था के महासचिव कारी बिलाल अहमद व मौलाना इश्तियाक कासमी के अथक प्रयासों से बाढ़ प्रभावित रेउसा के करसा तथा तंबौर में बाढ़ से ग्रसित बेसहारों को कंबल बांटे गए।  इस दौरान मौलाना इश्तियाक कासमी ने कहा कि मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जिसने भूखे को खाना खिलाया बेसहारों को सहारा दिया गोया कि उसने अल्लाह को खाना खिलाया , और उसकी मदद की। उक्त अवसर पर मौलाना रईस अहमद, मौलाना शाबान, मौलाना एजाज अहमद नदवी, हाफिज रशीद अहमद , हाफिज शमसाद अहमद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

डॉक्टर लतीफ अहमद की कोशिशों से वैक्सीनेशन शिविर में 104 लोगों को लगे टीके!

Image
     रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जन सेवा समिति के बैनर तले नगर के मुराऊ टोला में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 104 लोगों को टीके लगाए गये। प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर लतीफ अहमद के प्रयासों से उक्त कैंप काफी सफल रहा।  इस अवसर पर समाजसेवी श्री अहमद ने मौजूद लोगों को कोरोनावायरस (कोविड-19) संबंधी गाइडलाइंस के बारे में चर्चा की। समाज सेवक डॉक्टर लतीफ अहमद ने इंसानियत की अलख जगाई, वृद्ध जनों को खूब सहायता दी। इस वैक्सीनेशन शिविर में सीएचसी बिसवां से एएनएम किरन, बबीता, धर्मेंद्र ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीके लगाए। इस मौके पर देशराज यादव, महेश मौर्य, सौरभ, वीरेंद्र मौर्या सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बिसवां कोतवाल ने किया जागरूक

Image
         रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में यातायात माह के तहत एक गोष्टी आयोजित हुई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक बिसवां, राजीव कुमार सिंह ने बालिकाओं को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया और मिशन शक्ति के तहत जागरुक भी किया गया।  उक्त अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अमृत महोत्सव समिति ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई तो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता एक नए रूप में सामने आई। लेकिन विघटन कारी और सत्ता की लालची शक्तियों के चलते प्रकृति निर्मित अखंडित भारत भूमि खंडित हो गई। यह बात अमृत महोत्सव  समिति के बैनर तले प्रमुख समाजसेवी विशाल गुप्ता के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला संयोजक ऋतुराज सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का यह वर्ष हमारे लिए सिंहावलोकन का अवसर है।   प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम चलने वाले हैं । महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस के अवसर पर श्री हनुमत रामेश्वर दयाल इंटर कॉलेज के मैदान से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे आजदी के नायकों की झांकियां होंगी। इस मौके पर विकास कुमार, विशाल गुप्ता, रुपेश अवस्थी, दीपक शुक्ल, सिवान्शु पाण्डेय,शुभम अग्निहोत्री सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का हुआ आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर मे सेठ जयदयाल इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल में जन सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्यू बॉयज क्लब सीतापुर तथा बिसवां बी टीम ने सहभागिता की।  प्रथम दिन न्यू बॉयज क्लब सीतापुर ने दो गोल से जीत हासिल की। इस दौरान प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर लतीफ अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उक्त अवसर पर मकसूद अली, डॉ राजेंद्र मौर्य, वीरेंद्र कुमार मौर्य, सैफुद्दीन, महेश मौर्या ,मोहम्मद असलम ,शीबू, सरताज खान के  गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित

Image
जमीयत उलमा-ए-हिंद की बिसवां इकाई ने किया कार्यक्रम                 रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला सीतापुर एवं तहसील स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत समारोह का आयोजन आज नगर के मदरसा अल जामियतुल फुर्का़निया मे हुआ। सर्वप्रथम जमीयत उलमा-ए-हिंद का झंडारोहण किया गया, हाफिज शराफत बिसवानी द्वारा तराना पेश किया गया। कारी मो० असआद सीतापुरी ने कुरआन मजीद की तिलावत की, डा० शमीम रामपुरी ने कलाम पेश करते हुए कहा कि अंग्रेजों के छूटे पसीने , जब जंग का ऐलान किया। हो गए कुरबां देश के खातिर आबा और अजदाद, जमीयत उलमा जिन्दाबाद।  संचालन मौलाना वकील कासमी,जिला महासचिव ने किया। उक्त कार्यक्रम में जिले की 10 इकाइयों ने शिरकत की। जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण किया गया। वहीं हर तहसील के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया।नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी को सभी यूनिटों के जिम्मेदारों ने फूल मालाओं से इस्तकबाल किया। जलसे इस्त...

जमीयत उलमा-ए-हिंद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आज

Image
बिसवां इकाई द्वारा होगा आयोजन     रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला (सीतापुर) एवं तहसील स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत समारोह  का आयोजन 14 नवंबर को प्रातः 9 बजे नगर के मदरसा अल जामियतुल फुर्का़निया में होगा। बता दें कि जमीयत उलमा-ए-हिंद की बिसवां इकाई ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी ली है। संगठन के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ सगीर अहमद ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त पदाधिकारियों के साथ-साथ लगभग 10 तहसीलों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता मशहूर आलिमेदीन, सामाजिक कार्यकर्ता व जमीयत उलमा-ए-हिंद सीतापुर, जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पैग़ामे नबूवत कमेटी व जमीयत उलमा-ए-हिंद , बिसवां के सदस्यों  की भूमिका सराहनीय है। जलसे इस्तक़बालिया में जिले की समस्त इकाईयों को मज़बूत बनाने हेतु ग़ौरो-फि़क्र किया जायेगा तथा 2021-22 में कार्य करने का खाका पेश किया जायेगा। स्वागत समारोह के सम्ब...

दबंग भू-माफिया और पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से हरिजन को प्रताड़ित करने का आरोप

Image
पीड़ित कमलेश व उसके परिवार ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) फिनिक्स मॉल गेट नम्बर 03 नागिया प्लाट के रहने वाले कमलेश ने मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित परिवार ने लिखित प्रार्थना पत्र में कहा है कि अनूप मिश्रा बंगाली कोठी मे भूमि पर अवैध कब्ज़ा किये हुए है। इस स्थान पर दो दुकाने बनवाकर किराये पर चलवा रहा है। और अब नागिया प्लाट मे 03 दुकानें लगवाये हुये है। इसी प्लाट पर अवैध पार्किगं भी कर रहा है। जहां फिनिक्स मॉल गेट नम्बर 03 की गाडियों के स्वामियों से प्रति महीना वाहन 150 रू0 वसूलता है। अनूप मिश्रा के इस अवैध स्टैण्ड से सोसाइटी वालों को अपनी गाड़ी खडी करने मे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अनूप मिश्रा व उसके बहन-बहनोई मुझे 03 साल से प्रताड़ित कर रहे है। जबकि अनूप मिश्रा का कोई रजिस्ट्रेशन नही है और आस-पास जितनी भी दुकाने लगती हैं वो सभी बिना रजिस्ट्रेशन के दुकानों को चलाकर इसी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहें है। यहां तक की विपक्षियों द्वारा कहा जा रहा है कि अगर मेरी पार्किगं हटी तो मैं तुम्हारी दुकान जला दूॅगा, और तुम्हे देख लूगां वराना य...

मौ० आसिम बने जमीयत उलमा-ए-हिंद, सीतापुर के जिला अध्यक्ष

Image
संगठन के अब तक 1 लाख 6 हजार सदस्य बने महमूदाबाद/ बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद के दो वर्षीय जिला स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव गत दिवस नगर के मदरसा फैजुल उलूम मीलाद कमेटी में संपन्न हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष हेतु 1, जिला उपाध्यक्ष 4, महासचिव 1, उपसचिव 4, कोषाध्यक्ष, तर्जुमान, मीडिया प्रभारी तथा संगठन की अन्य शाखाओं के पदाधिकारियों के लिए सदस्यों ने अपने - अपने मताधिकार का उपयोग किया। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला सीतापुर में 1 लाख 6 हजार सदस्य बने हैं जिनमें 106 सदस्यों ने वोट देने का हक रखा। उक्त चुनावी कार्यक्रम में जिले की 17 इकाइयों ने भाग लिया। बिसवां यूनिट से मात्र 20 सदस्यों ने उम्मीदवारों को वोट दिया क्योंकि इस तहसील से अब तक जमीयत उलमा-ए-हिंद के सदस्यता अभियान में 20 हजार मेंबर्स बने हैं। वर्तमान में नई कमेटी जहांगीराबाद में भी बनाई गई है। उक्त कार्यक्रम में संचालन करने वाले व चुनाव अधिकारी के रूप में मौ० वकील अहमद कासमी, प्रिंसिपल मदरसा दारुल उलूम रहमानिया लहरपुर थे। चुनाव के पूर्व कार्यक्रम का आगाज तिलावते कलाम पाक, कारी रफीक पैंतेपुरी , व नाते पाक (र०अ०स...