डॉक्टर लतीफ अहमद की कोशिशों से वैक्सीनेशन शिविर में 104 लोगों को लगे टीके!
रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी
इस अवसर पर समाजसेवी श्री अहमद ने मौजूद लोगों को कोरोनावायरस (कोविड-19) संबंधी गाइडलाइंस के बारे में चर्चा की। समाज सेवक डॉक्टर लतीफ अहमद ने इंसानियत की अलख जगाई, वृद्ध जनों को खूब सहायता दी।
इस वैक्सीनेशन शिविर में सीएचसी बिसवां से एएनएम किरन, बबीता, धर्मेंद्र ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीके लगाए। इस मौके पर देशराज यादव, महेश मौर्य, सौरभ, वीरेंद्र मौर्या सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जन सेवा समिति के बैनर तले नगर के मुराऊ टोला में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 104 लोगों को टीके लगाए गये। प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर लतीफ अहमद के प्रयासों से उक्त कैंप काफी सफल रहा।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री अहमद ने मौजूद लोगों को कोरोनावायरस (कोविड-19) संबंधी गाइडलाइंस के बारे में चर्चा की। समाज सेवक डॉक्टर लतीफ अहमद ने इंसानियत की अलख जगाई, वृद्ध जनों को खूब सहायता दी।
इस वैक्सीनेशन शिविर में सीएचसी बिसवां से एएनएम किरन, बबीता, धर्मेंद्र ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीके लगाए। इस मौके पर देशराज यादव, महेश मौर्य, सौरभ, वीरेंद्र मौर्या सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।