मौ० आसिम बने जमीयत उलमा-ए-हिंद, सीतापुर के जिला अध्यक्ष

संगठन के अब तक 1 लाख 6 हजार सदस्य बने

महमूदाबाद/ बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद के दो वर्षीय जिला स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव गत दिवस नगर के मदरसा फैजुल उलूम मीलाद कमेटी में संपन्न हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष हेतु 1, जिला उपाध्यक्ष 4, महासचिव 1, उपसचिव 4, कोषाध्यक्ष, तर्जुमान, मीडिया प्रभारी तथा संगठन की अन्य शाखाओं के पदाधिकारियों के लिए सदस्यों ने अपने - अपने मताधिकार का उपयोग किया। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला सीतापुर में 1 लाख 6 हजार सदस्य बने हैं जिनमें 106 सदस्यों ने वोट देने का हक रखा। उक्त चुनावी कार्यक्रम में जिले की 17 इकाइयों ने भाग लिया। बिसवां यूनिट से मात्र 20 सदस्यों ने उम्मीदवारों को वोट दिया क्योंकि इस तहसील से अब तक जमीयत उलमा-ए-हिंद के सदस्यता अभियान में 20 हजार मेंबर्स बने हैं।

वर्तमान में नई कमेटी जहांगीराबाद में भी बनाई गई है। उक्त कार्यक्रम में संचालन करने वाले व चुनाव अधिकारी के रूप में मौ० वकील अहमद कासमी, प्रिंसिपल मदरसा दारुल उलूम रहमानिया लहरपुर थे। चुनाव के पूर्व कार्यक्रम का आगाज तिलावते कलाम पाक, कारी रफीक पैंतेपुरी , व नाते पाक (र०अ०स०) कारी इरशाद साजिद लहरपुरी से हुआ। तत्पश्चात संगठन का झंडारोहण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया है इसी दौरान तराना भी पेश किया गया। अध्यक्षता मौ० मो० उस्मान कासमी ने की। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला स्तरीय (सीतापुर) के चुनाव में जिला अध्यक्ष पद के दावेदार मौ० अफजल कासमी, चेयरमैन नगर पंचायत पैंतेपुर व मौ० आसिम इकबाल नदवी,प्रबंधक अल जामियतुल फुर्का़निया बिसवां थे।दोनों उम्मीदवारों के बीच शुरू से कड़ा मुकाबला रहा परंतु बीच में ही मौ० अफजल कासमी अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह जिला अध्यक्ष पद पर मौ० आसिम इकबाल नदवी निर्वाचित हुए।जिला अध्यक्ष की कुर्सी मिलने के बाद मशहूर आलिमे दीन व युवा समाजसेवी मौ० आसिम इकबाल नदवी को लोगों ने मुबारकबाद पेश की, तथा फूल - मालाओं से लाद दिया।

वहीं जिला उपाध्यक्ष पद पर महमूदाबाद से मौ० कासिम उस्मानी, लहरपुर के मुफ्ती मो० मोनिस कासमी, सीतापुर से मशीतुल्लाह कासमी, बिसवां से मुफ्ती शरीफ निर्वाचित हुए।महासचिव का ओहदा मौ० वकील कासमी लहरपुरी ने अपने नाम कर लिया। वही उपसचिव हेतु कारी मो० आसिफ कासमी, मौ० जियाउद्दीन नदवी, मौ० असलम, मौ० अखलाक के नाम पर मोहर लगी। कोषाध्यक्ष हाजी मो० अहमद, मीडिया इंचार्ज मो० जावेद , संरक्षक के तौर पर मौ० मो० अफजल कासमी  मुतंखब हुए। तो वहीं  मुफ्ती मो० यूनुस लहरपुरी , जमीयत यूथ ऑर्गेनाइजेशन  के जिला अध्यक्ष बने, और इस्लाहे मुआशिरा कमेटी के जिला अध्यक्ष के पद पर मुफ्ती अब्दुल मोईद कासमी निर्वाचित हुए।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी , क़ाज़ी शहर कानपुर एवं कार्यवाहक महासचिव जमीयत उलमा ए हिंद उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद हर वर्ग ,धर्म ,जाति की जमात है। कमजोर ,बेसहारों तथा प्रताड़ित नागरिकों को हमेशा से मदद मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। यह संगठन सियासी नहीं है , ना ही किसी पार्टी से लेनदेन रखता है। हमारा संगठन सिर्फ भारत में ही नहीं  बल्कि पूरी दुनिया में कार्य कर रहा है। यह तंज़ीम  लगातार कानूनी व शैक्षिक सहायता फराहम करा रही है।मुफ्ती मो० मोनिस ने कहा कि हमें सरापा तहरीक बनना होगा, यदि हम जमीयत से हैं। जमीयत फिरकापरस्ती को खत्म कर जम्हूरियत की सुरक्षा हेतु कोशां है। मौ० साकिर कानपुरी ने कहा कि उक्त संगठन तकरीबन 102 साल से हर मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग नामों से काम कर रही है। अंत में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का खिताब हुआ जिला अध्यक्ष मौ० आसिम इकबाल नदवी ने वोट देने वाले सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जज्बात में आ जाना गलत नहीं है, जज्बात में बह जाना गलत है। जब कोई नौजवान किसी संगठन से जुड़ा नहीं होता है तो उसकी ज़बान पर कोई कंट्रोल नहीं होता है ,वहीं जब किसी भी तंजीम से वह जुड़ जाता है तो वह सही रास्ते पर चलता है। सीरत नबी (स०अ०वस०) सीरत सहाबा को हमें जरूर पढ़ना चाहिए। हमें किसी भी जाति एवं वर्ग में नहीं बंटना है, जाति की सारी दीवारें गिरा दो। आगे श्री नदवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें सबसे ज्यादा जरूरत पेश कदमी एवं दिफाह ( पूर्व में बरती गई सावधानियां) पर अमल करना है। कोई भी ओहदा कांटों भरा ताज होता है।  इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहना । आगे उन्होंने अपने संरक्षकों के लिए कहा कि "अल्फाज बदल सकते हैं , तर्जुमानी नहीं"। 
कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा अपने मुल्क में भाईचारगी, शांति तथा तरक्की के लिए दुआ की गई।
इस अवसर पर कारी सलाहुद्दीन , नगर अध्यक्ष सीतापुर , हाफिज सगीर, नगर अध्यक्ष बिसवां, मीडिया प्रभारी वहाजुद्दीन ग़ौरी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज