जमीयत उलमा-ए-हिंद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आज
बिसवां इकाई द्वारा होगा आयोजन
रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला (सीतापुर) एवं तहसील स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत समारोह का आयोजन 14 नवंबर को प्रातः 9 बजे नगर के मदरसा अल जामियतुल फुर्का़निया में होगा। बता दें कि जमीयत उलमा-ए-हिंद की बिसवां इकाई ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी ली है। संगठन के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ सगीर अहमद ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त पदाधिकारियों के साथ-साथ लगभग 10 तहसीलों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता मशहूर आलिमेदीन, सामाजिक कार्यकर्ता व जमीयत उलमा-ए-हिंद सीतापुर, जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पैग़ामे नबूवत कमेटी व जमीयत उलमा-ए-हिंद , बिसवां के सदस्यों की भूमिका सराहनीय है। जलसे इस्तक़बालिया में जिले की समस्त इकाईयों को मज़बूत बनाने हेतु ग़ौरो-फि़क्र किया जायेगा तथा 2021-22 में कार्य करने का खाका पेश किया जायेगा।
स्वागत समारोह के सम्बन्ध में गत दिवस कारी फहीम के निवास पर जमीयत उलमा-ए-हिंद, बिसवां यूनिट के बैनर तले एक बैठक बुलाई गई। जिसमें 14 नवंबर के समारोह को कामयाब बनाने पर विचार किया गया। इस मौके पर हाफ़िज़ सगीर अहमद , मौलाना जलाल, डॉ० अहमद अली अंसारी, मौलाना अब्दुल कलाम, मौलाना तय्यब नदवी, मौलाना जलाल, मौलाना वकास नदवी, हाफिज ओवैस, मौलाना शब्बीर के अलावा संगठन के कई जिम्मेदार मौजूद रहे।
स्वागत समारोह के सम्बन्ध में गत दिवस कारी फहीम के निवास पर जमीयत उलमा-ए-हिंद, बिसवां यूनिट के बैनर तले एक बैठक बुलाई गई। जिसमें 14 नवंबर के समारोह को कामयाब बनाने पर विचार किया गया। इस मौके पर हाफ़िज़ सगीर अहमद , मौलाना जलाल, डॉ० अहमद अली अंसारी, मौलाना अब्दुल कलाम, मौलाना तय्यब नदवी, मौलाना जलाल, मौलाना वकास नदवी, हाफिज ओवैस, मौलाना शब्बीर के अलावा संगठन के कई जिम्मेदार मौजूद रहे।