नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित

जमीयत उलमा-ए-हिंद की बिसवां इकाई ने किया कार्यक्रम

                रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला सीतापुर एवं तहसील स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत समारोह का आयोजन आज नगर के मदरसा अल जामियतुल फुर्का़निया मे हुआ। सर्वप्रथम जमीयत उलमा-ए-हिंद का झंडारोहण किया गया, हाफिज शराफत बिसवानी द्वारा तराना पेश किया गया। कारी मो० असआद सीतापुरी ने कुरआन मजीद की तिलावत की, डा० शमीम रामपुरी ने कलाम पेश करते हुए कहा कि अंग्रेजों के छूटे पसीने , जब जंग का ऐलान किया। हो गए कुरबां देश के खातिर आबा और अजदाद, जमीयत उलमा जिन्दाबाद। 


संचालन मौलाना वकील कासमी,जिला महासचिव ने किया। उक्त कार्यक्रम में जिले की 10 इकाइयों ने शिरकत की। जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण किया गया। वहीं हर तहसील के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया।नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी को सभी यूनिटों के जिम्मेदारों ने फूल मालाओं से इस्तकबाल किया।


जलसे इस्तकबालिया में मुफ़्ती नासिर ने अपने संबोधन में कहा कि अल्लाह का खौफ उनके दिलों में हैं, जो अल्लाह को जानते हैं। मुफ्ती मशीतुल्लाह सीतापुरी ने कहा कि हज़रते मदनी रह० ने फतवा जारी किया कि मुसलमानों का अंग्रेजी फौज में भर्ती होना हराम है।नदवा कॉलेज लखनऊ से आए मुफ्ती आफताब आलम नदवी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की बिसवां यूनिट के जिम्मेदारों की खूब प्रशंसा की।इस अवसर पर इमाम ईदगाह बिसवां मौलाना जावेद इकबाल नदवी, डॉक्टर शाहिद इकबाल अलीग, मास्टर इस्लाम, मौलाना अफजल, अध्यक्ष नगर पंचायत पैंतेपुर,हाफ़िज़ सगीर अहमद अध्यक्ष बिसवां, वहाजुद्दीन ग़ौरी, मीडिया इंचार्ज , मिसबाहुद्दीन, कारी फहीम, मौलाना वकास नदवी, कारी अब्दुल हक कासमी, हाफिज दस्तगीर आलम, , मौलाना जलाल, मौलाना अब्दुल कलाम, मौलाना तय्यब नदवी, कारी सगीर, मौलाना जलाल, मौलाना शब्बीर, डॉ० अहमद अली, डा० आसिफ, कारी सलाहुद्दीन सीतापुरी, हाफिज समीउद्दीन, मुफ्ती बहाउद्दीन, मोहम्मद जावेद ( जिला मीडिया प्रभारी) मौलाना रजी उल इस्लाम, मौलाना जियाउद्दीन, डॉक्टर जुनैद, मौलाना मोहम्मद उस्मान कासमी , मोहम्मद काशिफ़ अंसारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया