बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कंबल वितरित
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) फ़िदा-ए- मिल्लत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में असहायों को कंबल वितरित किए गए। संस्था के महासचिव कारी बिलाल अहमद व मौलाना इश्तियाक कासमी के अथक प्रयासों से बाढ़ प्रभावित रेउसा के करसा तथा तंबौर में बाढ़ से ग्रसित बेसहारों को कंबल बांटे गए।
इस दौरान मौलाना इश्तियाक कासमी ने कहा कि मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जिसने भूखे को खाना खिलाया बेसहारों को सहारा दिया गोया कि उसने अल्लाह को खाना खिलाया , और उसकी मदद की। उक्त अवसर पर मौलाना रईस अहमद, मौलाना शाबान, मौलाना एजाज अहमद नदवी, हाफिज रशीद अहमद , हाफिज शमसाद अहमद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान मौलाना इश्तियाक कासमी ने कहा कि मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जिसने भूखे को खाना खिलाया बेसहारों को सहारा दिया गोया कि उसने अल्लाह को खाना खिलाया , और उसकी मदद की। उक्त अवसर पर मौलाना रईस अहमद, मौलाना शाबान, मौलाना एजाज अहमद नदवी, हाफिज रशीद अहमद , हाफिज शमसाद अहमद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।