दबंग भू-माफिया और पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से हरिजन को प्रताड़ित करने का आरोप

पीड़ित कमलेश व उसके परिवार ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) फिनिक्स मॉल गेट नम्बर 03 नागिया प्लाट के रहने वाले कमलेश ने मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित परिवार ने लिखित प्रार्थना पत्र में कहा है कि अनूप मिश्रा बंगाली कोठी मे भूमि पर अवैध कब्ज़ा किये हुए है। इस स्थान पर दो दुकाने बनवाकर किराये पर चलवा रहा है। और अब नागिया प्लाट मे 03 दुकानें लगवाये हुये है। इसी प्लाट पर अवैध पार्किगं भी कर रहा है। जहां फिनिक्स मॉल गेट नम्बर 03 की गाडियों के स्वामियों से प्रति महीना वाहन 150 रू0 वसूलता है। अनूप मिश्रा के इस अवैध स्टैण्ड से सोसाइटी वालों को अपनी गाड़ी खडी करने मे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अनूप मिश्रा व उसके बहन-बहनोई मुझे 03 साल से प्रताड़ित कर रहे है। जबकि अनूप मिश्रा का कोई रजिस्ट्रेशन नही है और आस-पास जितनी भी दुकाने लगती हैं वो सभी बिना रजिस्ट्रेशन के दुकानों को चलाकर इसी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहें है। यहां तक की विपक्षियों द्वारा कहा जा रहा है कि अगर मेरी पार्किगं हटी तो मैं तुम्हारी दुकान जला दूॅगा, और तुम्हे देख लूगां वराना यह जिला छोड़ कर कहीं भी चले जाओ। विपक्षी अनूप मिश्रा शासन-प्रशासन को भद्दी गालियां देता रहता है। नगर निगम द्वारा मेरी दुकान का पंजीकरण भी उपलब्ध है।


उक्त प्रकरण को लेकर हरिजन कमलेश ने आगे अवगत कराया है कि अनूप मिश्रा व उसके बहन-बहनोई द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग के सम्बंध मे जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आधा दर्जन शिकायतें अब तक किया है, फिर भी अभी तक कोई कार्यवाई नही की गई है। जो भी निस्तारण सम्बंधित अधिकारयिों द्वारा लगाया जाता है वो आधारहीन,निष्पक्षहीन है और निस्तारण पर निस्तारण लगाकर मेरी शिकायतों को बन्द कर दिया जाता है। पुलिस अनूप मिश्रा व उसके बहनबहनोई के विरूद्ध कार्यवाई के बजाए मेरे व मेरे परिवार को चौकी पर बुलाकर डराती व धमकाती है व विपक्षियों के खिलाफ न बोलने के लिए विवष करती है। कई बार पुलिस के जिम्मेदारों ने कहा कि हमारे परिवार को फर्जी मुकदमों मे दर्जकर जेल मे डाल देगें। महोदय विपक्षी अनूप मिश्रा की बहन पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यालय मे तैनात है यही कारण पुलिस सही आदमी का साथ न देकर भूमि माफिया, दबंग, अनूप मिश्रा व उसके बहन बहनोई का साथ दे रही है।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज