Posts

Showing posts from January, 2022

आम आदमी पार्टी ने 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की

Image
सीतापुर से आनंद जायसवाल को मिला टिकट लखनऊ/ सीतापुर: आम आदमी पार्टी ने आज 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही है। पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की सूची घोषित की।  आपको बता दें कि आम आदमी  पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 8 MBA, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी और 7 इंजीनियर को भी शामिल किया है। इसके अलावा 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट, 6 डिप्लोमा है. वहीं जातियों की बात करें तो 55, ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ 6 और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। इस मौके पर श्री सिंह ने भाजपा पर भी हमला बोला।

अभिनव राजा भार्गव को बिसवां विधानसभा से टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां

Image
कांग्रेस के क्षेत्रीय युवाओं मे उत्साह, भरी हुंकार बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेस पार्टी से अभिनव राजा भार्गव को आगामी विधानसभा चुनाव 149, बिसवां से टिकट मिलने पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री भार्गव को टिकट मिलने के बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है।  जिसके क्रम में गत दिवस कांग्रेस कार्यालय पर पी०सी०सी० सदस्य सूबी खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर राजा भार्गव को बधाई दी। उक्त अवसर पर अभिनव राजा भार्गव ने कहा कि आपके सहयोग से पार्टी हाई कमान ने भरोसा किया है उस भरोसे के साथ ही जनता के विकास के हर संभव प्रयास करना ही हमारा मकसद है।   मैं सिर्फ जनता की सेवा करने के लिए 2012 से यहां संघर्षरत हूं। पूरा सीतापुर जनपद मेरा घर है, यहां के निवासी मेरे भाई बहन हैं,इनके पिछड़ेपन को देखकर ही इनके विकास के लिए मैं चुनावी मैदान में हूं। उनका कहना था की यादें बिसवां विधानसभा की जनता ने एक बार मुझे मौका दे दिया तो यह एहसान क्षेत्र की तरक्की स...