आम आदमी पार्टी ने 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की
सीतापुर से आनंद जायसवाल को मिला टिकट
लखनऊ/ सीतापुर: आम आदमी पार्टी ने आज 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही है। पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की सूची घोषित की।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 8 MBA, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डॉक्टर, 8 पीएचडी और 7 इंजीनियर को भी शामिल किया है। इसके अलावा 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट, 6 डिप्लोमा है. वहीं जातियों की बात करें तो 55, ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ 6 और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। इस मौके पर श्री सिंह ने भाजपा पर भी हमला बोला।