अभिनव राजा भार्गव को बिसवां विधानसभा से टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां

कांग्रेस के क्षेत्रीय युवाओं मे उत्साह, भरी हुंकार


बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेस पार्टी से अभिनव राजा भार्गव को आगामी विधानसभा चुनाव 149, बिसवां से टिकट मिलने पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री भार्गव को टिकट मिलने के बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है।

 जिसके क्रम में गत दिवस कांग्रेस कार्यालय पर पी०सी०सी० सदस्य सूबी खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर राजा भार्गव को बधाई दी। उक्त अवसर पर अभिनव राजा भार्गव ने कहा कि आपके सहयोग से पार्टी हाई कमान ने भरोसा किया है उस भरोसे के साथ ही जनता के विकास के हर संभव प्रयास करना ही हमारा मकसद है।
 

मैं सिर्फ जनता की सेवा करने के लिए 2012 से यहां संघर्षरत हूं। पूरा सीतापुर जनपद मेरा घर है, यहां के निवासी मेरे भाई बहन हैं,इनके पिछड़ेपन को देखकर ही इनके विकास के लिए मैं चुनावी मैदान में हूं। उनका कहना था की यादें बिसवां विधानसभा की जनता ने एक बार मुझे मौका दे दिया तो यह एहसान क्षेत्र की तरक्की से अदा करूंगा। उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उक्त मौके पर प्रतिनिधि सतेंद्र शुक्ला,काशीराम भार्गव, भरत शुक्ला, कासिम सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया