Posts

Showing posts from February, 2022

2 मार्च को होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

Image
 बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) आगामी 2 मार्च को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन ग्राम रामाभारी में आयोजित होगा। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा छोटे लाल लक्ष्मी देवी सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि संगम सीतापुर द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा.  इस अवसर पर इस वर्ष ओजस्वी कवि रामकिशोर तिवारी किशोर निवासी बाराबंकी का नागरिक अभिनन्दन व दस अन्य कवियों को रामलाल सारंग, डा. श्याम सुंदर मिश्र मधुप, डा. गणेश दत्त सारस्वत, लवकुश दीक्षित, मंगल सिंह मंगल, पं चतुर्भुज शर्मा, पं. श्रीकांत शर्मा कान्ह, अफसर बिसवानी, रामकृष्ण संतोष, बैजनाथ प्रसाद रस्तोगी व रजनीश मिश्र दुखिया स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गाँव के वरिष्ठ व्यक्ति को बाबा छोटे लाल सम्मान व महिला को स्व लक्ष्मी देवी सम्मान, सर्वाधिक लंबी चोटी धारक को बाबा रामऔतार दास स्मृति सम्मान, समाजसेवी को श्रीमती गंगा देवी सम्मान व पत्रकार को श्रीमती अनीता मौर्या स्मृति सम्मान प्रदान किया जाता है. इस कवि सम्मेलन में लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर...

स्टार प्रचारक व पूर्व सांसद ने किया मतदान

Image
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लहरपुर निवासी स्टार प्रचारक , पूर्व विधायक व नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष मो० जासमीर अंसारी ने अपने मताधिकार कि प्रयोग किया।   पूर्व सांसद व सपा नेत्री कैसर जहां ने अपने आवास के निकट पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इस दौरान श्रीमती जहां ने कहा कि मैंने प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए मतदान किया है। वहीं उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। कस्बे के मतदाताओं ने खूब दमखम दिखाया तथा कोविड गाइडलाइंस का पालन भी करते दिखाई दिए।

मतदाताओं ने दिखाया जोश

Image
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी जिले की समस्त विधानसभाओं में आज चौथे चरण में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु वोटर्स ने खूब दमखम दिखाया।  मिली जानकारी अनुसार लखीमपुर खीरी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक 62.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों का भी वोटिंग के लिए खूब उत्साह दिखाई पड़ा।

बिसवां रहा अव्वल , सीतापुर फिसड्डी

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज  सुबह 7 से शाम 6 बजे तक विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ। सुबह से दोपहर तक मतदाताओं ने कुछ सुस्ती दिखाई तो वहीं 4 बजे से वोटरों ने खूब रूचि दिखाई। इस बार मतदान केन्द्रों पर  कोविड गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक था।  बता दें कि  149 बिसवां विधानसभा का मतदान प्रतिशत अन्तिम समय तक 70.33 रहा। जबकि जनपद का कुल मत प्रतिशत 66.85 रहा। इसी तरह अन्य विधानसभाओं में 145 महोली 66.26 प्रतिशत, 146 सीतापुर 59.74 प्रतिशत, 147 हरगांव 68.78 प्रतिशत , 148 लहरपुर  67.57 प्रतिशत, 150  सेवता 70.10 प्रतिशत 151  महमूदाबाद 68.61 प्रतिशत, 152  सिधौली 68.61 प्रतिशत, 153  मिश्रिख 61.70 प्रतिशत शाम 6 बजे तक रहा।

कांग्रेस 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी : इमरान प्रतापगढ़ी

Image
लखीमपुर, खीरी  (सिराज टाइम्स न्यूज़) मशहूर शायर , कांग्रेस पार्टी के युवा नेता व स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने आज खीरी टाउन में सदर सीट से विधानसभा प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनता को खिताब करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कोई भी दल  2022 में कांग्रेस के बिना सरकार नहीं बना पाएगी। उन्होंने मौजूद भीड़ को कांग्रेस के चुनावी वायदों के बारे में अवगत कराया कि सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा.  इसके अलावा 2500 रुपये में गेंहू-धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा। गोधन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा। इसके अलावा आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर तीस हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। कांग्रेस की सरकार आती है तो बिजली का बिल आधा किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना काल का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा। कोरोनाकाल के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा कोरोना की आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग...

2014 और 2017 में मुसलमानों ने सपा को वोट दिया था, तब भी बीजेपी जीती : ओवैसी

Image
खीरी टाउन में समाजवादी पार्टी पर हमलावर दिखे असदुद्दीन ओवैसी लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी केवल नफरत की राजनीति करती है , यह पार्टी पांच साल तक जनता के बीच नफरत फैलाती रही। यह बात आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल  मुस्लिमीन  के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कही। श्री ओवैसी आज लखीमपुर सदर सीट से विधानसभा प्रत्याशी उस्मान सिद्दीकी के समर्थन में खीरी टाउन में एक विशाल जनसभा को खिताब कर रहे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि एक सांसद की गाड़ी पर गोली चलाई जाती है और बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हमने प्रदेश से अपराधियों और माफियाओं का सफाया कर दिया है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल  मुस्लिमीन  के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने  सपा पर हमलावार दिखे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के वोट लेने के लिए भाजपा का खौफ़ दिखाते हैं। 2014 और 2017 में मुसलमानों ने सपा को वोट दिया था। तब भी तो बीजेपी जीती। आखिर कब तक यह मुस्लमानों को डराकर उनका वोट लेते रहेंगे। जनसभा को डॉ अय्यूब,  उस्मान सिद्दकी , विधानसभा प्रत्याशी  समेत कई वक्ताओं ने खिताब क...

योगी अगर बिसवां की जनता को देख लें तो उनकी भाप अपने आप निकल जायेगी : अखिलेश

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) इस बार पहले व दूसरे चरण में गठबंधन ने सतक लगा दिया। तीसरे व चौथे चरण में वोटिंग के बाद गठबंधन एक सेंचुरी और लगा देंगे। और जब तक अन्तिम चरण आयेगा तो बीजेपी के बूथों पर भूत नज़र आयेंगे।  यह बात आज हज़रत गुलजा़र शाह रह० मेला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक भारी भरकम जनसभा (कार्यकर्ता सम्मेलन) से कही। उन्होंने सत्ता पक्ष पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छोटे नेताओं ने आप से छोटा झूठ बोला और बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं। अखिलेश यादव के आते ही पूरा मैदान जय-जय अखिलेश से गूंज उठा। बिसवां विधानसभा से प्रत्याशी अफजाल कौसर ने जन सभा में कहा कि अगर आपने इस बार मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को विधायक बनाया तो इस विधानसभा के भाई व बहनों को बराबर का सम्मान दूंगा। पूरे बिसवां क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा। वहीं आनंद भदौरिया ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।  जासमीर अंसारी ने सपा की सरकार बनाये जाने की अपील की। इस दौरान जिले के सभी...

स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी ने अफजाल कौसर के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया

Image
एमएलसी व  वरिष्ठ नेता आनंद भदौरिया ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व विधायक व नगर पालिका लहरपुर के चेयरमैन जासमीर अंसारी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने जब से स्टार प्रचारक बनाया है उसी दिन से श्री अंसारी  जिला सीतापुर की 9 विधानसभा सीटों को जिताने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।  बता दें कि शुक्रवार की शाम को स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी ने बिसवां विधानसभा में सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सपा की रैलियों में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में अत्यधिक संख्या में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।  तो वहीं अन्य पार्टी को छोड़ सपा का दामन थामने वाले स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी के नेतृत्व में होने वाली रैली, सभाएं, डोर टू डोर  जनसंपर्क में जनता की मोहब्बत , जिले की सभी विधानसभाओं में देखने को मिल रही हैं। शनिवार को बिसवां के हजरत गुलजार शाह मेला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन होगा वह एक भारी जनसभा...

मोहन बाजपेई के समर्थन में नुक्कड़ सभा आयोजित, उमड़ा जनसैलाब

Image
लखीमपुर, खीरी  (सिराज टाइम्स न्यूज़) बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहन बाजपेई के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार नुक्कड़ सभा आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी वर्ग का समर्थन देखने को मिल रहा है, और डोर टू डोर जनसंपर्क भी कामयाब होते नजर आ रहें है। इसी क्रम में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज कस्बा खीरी के मोहल्ला सैयद वाडा  में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रत्याशी मोहन बाजपेई के चाहने वालों का  हुजूम उमड़ पड़ा। उक्त सभा को संबोधित करते हुए मोहन बाजपेई   ने कहा कि क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सभी धर्म, वर्ग व संप्रदाय का विशेष खयाल रखा जाएगा। श्री बाजपेई ने कहा कि  यदि आपने मुझे विधायक चुना तो आप पूर्ण विश्वास रखिए , इस विधानसभा में विकास की गंगा बहा दूंगा। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता समेत क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा देखने को मिला।

पूनम पंडित ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) किसान आंदोलन से चर्चा में आईं इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित ने आज बिसवां विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से ताल ठोक रही वंदना भार्गव  के पक्ष में वोट मांगे। बूथ कार्यकर्ताओं के सहारे बूथ मजबूत कर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी यह बात कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पूनम पंडित ने चुनाव कार्यालय पर बूथ एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत ही कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएगी ।   उक्त अवसर पर अभिनव राजा भार्गव , पीसीसी सदस्य सूबी खान , काशीराम भार्गव, अब्दुल करीम अंसारी ,बृज मोहन भार्गव , अत्यदीप, अख्तर अली, नसीम खान, भरत शुक्ला समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कल बिसवां के गुलजार शाह मेला मैदान में अखिलेश यादव भारी जनसभा को करेंगे संबोधित

Image
स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी , प्रत्याशी अफजाल कौसर द्वारा पूर्व सीएम की जनसभा को कामयाब बनाने की विशेष अपील की गयी !     बिसवां/ महमूदाबाद /सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कल यानी शनिवार को पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बिसवां में जनसभा होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूर्व सीएम के आगमन को लेकर कई दिनों से स्टार प्रचारक ,पूर्व विधायक व मौजूदा नगर पालिका लहरपुर के चेयरमैन जासमीर अंसारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं !  गत दिवस इस अवसर पर अभिषेक भदौरिया , शमीम कौसर सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष , सपाई रफीक नेता , सईद गौरी ठेकेदार लहरपुर समेत कई सपाई उपस्थित रहे ! जिले में 23 फरवरी को लोकतंत्र का महापर्व है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही अब चुनावी रैलियां जोर पकड़ने लगी है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बिसवां में 19 फरवरी को आ रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने बताया कि अखिलेश यादव बिसवां के गुलजार शाह मेला मैदान में चुनावी जनसभा में दोपहर दो बजे आ रहे हैं। यहां सभी विधानसभाओं की जनसभा होगी।  श्री यादव के आगमन को ल...

सभी वर्ग का ख्याल , बेरोजगारों को नौकरी, बुजुर्गों को पेंशन देगी कांग्रेस : वंदना भार्गव

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से वंदना भार्गव को टिकट मिलने के बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साह व उमंग के साथ अपने प्रत्याशी को जिताने हेतु जबरदस्त मेहनत कर रहें है। कांग्रेस प्रत्याशी वंदना भार्गव लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रही हैं, जिसमें मतदाताओं का रुक इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाछेपुर में वंदना भार्गव के साथ उनके पुत्र पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव राजा भार्गव की अगुवाई में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इसी तरह 149, बिसवां विधानसभा के नकेला , सिरसा में भी नुक्कड़ सभा के माध्यम से वंदना भार्गव को विजयी बनाये जाने की अपील की गई। बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र अभिनव राजा भार्गव गत 10 सालों से बिसवां विधानसभा की जनता से रूबरू होते रहे हैं । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में असहाय और निर्धनों का भरपूर ख्याल रखा था जिसके बाद श्री भार्गव चर्चा में आए और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पकड़ दिन-ब-दिन बढ़ती चली गई। 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर का...

अफ़जा़ल कौसर के समर्थन में नुक्कड़ सभा आयोजित

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अफ़जा़ल कौसर के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन कस्बे के मोहल्ला शेख सरांय में हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं संग क्षेत्रीय लोगों में सपा प्रत्याशी अफ़ज़ाल कौसर को विजई बनाने की होड़ दिखी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल कौसर ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने प्रदेश में सपा की सरकार बनाई और मुझे बिसवां विधानसभा का विधायक बनने का अवसर दिया तो भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी को दूर करने का काम किया जायेगा।  उत्तर प्रदेश में चौपट कानून व्यवस्था को दूर कर , महिलाओं के साथ अन्याय करने वालोें के विरुद्ध सख्त कानून बनाने की प्राथमिकता रहेगी। सभी वर्ग, समुदाय का विशेष ख्याल रखा जायेगा। इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष शब्बीर खां नेता , जिला पंचायत सदस्य रईस अहमद ,पूर्व प्रधान मुन्ना भगवानपुर ,शहज़ादे खान ,मुन्ना रफी अंसारी समेत अन्य समाजवादी कार्यकर्ता ने अफजाल कौसर को विधायक बनाने की अपील उपस्थित मोहल्ला वासियों से की।

मुकीतुर्रहमान नगर अध्यक्ष बने

Image
 बेलहरा, बाराबंकी (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुकीतुर्रहमान को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के अनुमोदन से जिला अध्यक्ष शाफे जुबेरी द्वारा फतेहपुर के मोहल्ला फैय्याजपुरा निवासी मुकीतुर्रहमान खान को फतेहपुर का नगर अध्यक्ष और मिठवारा निवासी नफीस अंसारी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ग्राम मिर्ज़ापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मनोनयन पत्र देते हुए अनीस राजा ने कहा सपा मुखिया अखिलेश यादव किसानों, युवाओं,गरीबों के सच्चे हमदर्द हैं। बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष शाफे ज़ुबेरी,नसीम गुड्डू ,आलम मियां,सुनील सोनी,ख़ुर्शीद प्रधान,मो.नदीम,अतीकुर्रहमान,मो.जावेद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्राली पलटी

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंडेरवा में  ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक बलराम , 35 वर्षीय जख्मी हो गया।  क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर डायल 108 पर एक्सीडेंट की सूचना दी । जिसके बाद जख्मी चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में उपचार के लिए लाया गया। विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

... और इस तरह विधानसभा प्रत्याशी खुशी किन्नर का शुरू हुआ राजनीतिक सफर

Image
लखीमपुर ,खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज हमारे संवाददाता ने सदर विधानसभा 142 से आम आदमी परिवर्तन पार्टी की उम्मीदवार खुशी किन्नर से वार्ता की। एक सवाल के जवाब में प्रत्याशी खुशी किन्नर ने बताया कि वर्तमान सत्ता पार्टी में गरीबों का हक छीना जा रहा है, महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भाईचारगी मिटने के कगार पर है। मुझसे बेबस जनता की यह परेशानी देखी ना गई। तभी हमने विधायकी लड़ने का फैसला लिया और इस तरह राजनीति में हमने कदम रखा।  भोली भाली जनता को हमेशा ठगा गया, उनके अधिकारों को दिलाए जाने के लिए हमने आम आदमी परिवर्तन पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बना लिया । इस तरह खुशी किन्नर चुनाव लड़ने निकल पड़ी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से विधानसभा की जनता से वोटों देने की अपील की। सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके कार्यकर्ता आरिफ ने खुशी किन्नर को विधायक बनाए जाने की जनता से अपील की है।

हिजाब मामले में छात्रा बीबी मुस्कान को जमीयत उलमा-ए-हिंद ने 5 लाख का ड्राफ्ट सौंपा

Image
 नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) कर्नाटक राज्य में कई दिनों से हिजाब से संबंधित विवादित मामले प्रकाश में आ रहे हैं। शैक्षिक संस्थानों में हिजाब पर रोक लगाए जाने को लेकर भगवाधारी युवकों द्वारा इस मामले को तूल दिया जा रहा है।  गत दिनों कर्नाटक के मांडया में स्थित एक विद्यालय में मुस्लिम छात्राओं द्वारा पूर्व की तरह नकाब व हिजाब पहने छात्राओं ने क्लास रूम की तरफ जाना चाहा तो, छात्राओं के पर्दे के विरोध में विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया। अगले हफ्ते परीक्षा होने के कारण असहाय छात्राओं ने प्रदर्शन किया। मामला हाईकोर्ट में पहुंच चुका है। मंगलवार को जब विद्यालय प्रबंधन तंत्र द्वारा स्कूली बच्चियों को पढ़ने की इजाजत दी गई तभी बीकाॅम द्वितीय वर्ष की छात्रा बीबी मुस्कान विद्यालय में प्रवेश करती हैं तभी छात्रा बीबी मुस्कान को दर्जनों भगवाधारी युवक घेर लेते हैं। ये हिजाब, नकाब व महिलाओं के विरोध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इन सबके बीच अकेली बीबी मुस्कान ने अल्लाहु अकबर ,अल्लाहु अकबर के नारे लगाये। जिसके बाद से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में उक्त मामले क...

खीरी में सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Image
खीरी ,लखीमपुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी में सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बड़े ही जोश के साथ हुआ। उद्घाटन के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष , रामपाल सिंह यादव , एमएलसी शशांक यादव ने सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में दम भरा, साथ ही दर्जनों कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव - गांव , सड़क- सड़क जाकर के सपा प्रत्याशी के हक में जनता से वोट देने की अपील करें। समाजवादी पार्टी का प्रचार व प्रसार करें, सपा की घोषणा पत्र को पढ़कर के सुनाएं।  कस्बा खीरी में पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी से ताल ठोक रहे कद्दावर नेता उत्कर्ष वर्मा "मधुर" ने अपने कार्यालय का उद्घाटन करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट हेतु जबरदस्त जनसंपर्क किया गया।  इस मौके पर प्रत्याशी की ओर से एक जनसभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन निश्चित है। जनता में वर्तमान सरकार के प्रति आक्रोश है महंगाई अभी चरम सीमा पर है बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं का अपमान जोरों पर है इसलिए जनता ने विकास पुरुष अखिलेश य...

ई कवि सम्मेलन संपन्न हुआ

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मतदाता जागरूकता व बसंत ऋतु पर केंद्रित अखिल भारतीय ई कवि सम्मेलन का आयोजन काव्य मानस ज्ञान के बैनर तले हुआ। उक्त कार्यक्रम में संचालन विवेक कुमार कुशवाहा ने किया, अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राजकुमार रंजन की रही।  कवि सम्मेलन में प्रतिनिधित्व सीतापुर ने किया। पवन कुमार , आलोक यादव , कवयित्री डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर , सरोज मिश्र, कवयित्री रचना शास्त्री , विनोद साँवरिया , राघव किशोर, कम्पिल, कवयित्री डॉ दीप्ति 'दीप' , आकाश परमार, ने काव्यपाठ कर कवि सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान की। उक्त सम्मेलन का आयोजन मशहूर कवि कमलेश मौर्य मृदु की देखरेख में हुआ।

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर काशिफ ने सौंपा ज्ञापन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) एआईएमआईएम के मुखिया, सांसद व अन्तराष्ट्रीय नेता गत दिनों हुए जानलेवा हमले को लेकर देश बहर में ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं में क्रोध है !  इसी क्रम में पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी सीतापुर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को संबोधित शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। श्री अंसारी ने घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। 

बीजेपी प्रत्याशी निर्मल वर्मा के समर्थन में अपर्णा यादव ने जनसभा को संबोधित किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव पहली बार बिसवां पधारी। यंहा से बीजेपी प्रत्याशी निर्मल वर्मा के समर्थन में एक जनसभा आयोजित हुई। इस दौरान अपर्णा यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है जिसने देश के संस्कारों को पुनर्जीवित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है सबका साथ सबका विकास ये सबके लिए है।  अपर्णा यादव ने कहा कि पीएम कहते हैं कि सबका विकास करो सबका विश्वास जीतो इसीलिए मैं कहना चाहती हूं कि अगर सबका प्रयास नहीं होगा तब तक हम जीत नहीं पाएंगे, इसलिए आप सभी लोग हमारे प्रत्याशी को वोट करें और जिताएं। अपर्णा यादव ने विपक्ष पर खूब हमला बोला ! इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी का निधन, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

Image
बिसवां ,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिवस बिसवां निवासी वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र वर्मा की पत्नी का निधन हो गया। यह खबर सुनते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि श्री वर्मा की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। लम्बी बीमारी के चलते लखनऊ के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया । उनके अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा, पत्रकार आशीष कुमार मिश्रा , अवधेश कुमार शुक्ल, पत्रकार अय्यूब खान , नय्यर शकेब, अतुल त्रिवेदी, पंकज भारतीय , तेजभान यादव, सुनील कुमार समेत काफी संख्या में राजनीति, धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति मौजूद थे।  इसी क्रम में बिसवां निवासी व हिंदी दैनिक/साप्ताहिक सिराज टाइम्स समाचार पत्र के स्वामी- सम्पादक , मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ, सीतापुर के महामंत्री और सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद ने अपने कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र वर्मा की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान हिन्दी दैनिक शाने तारीख़ के उप संपादक वहाजुद्...

सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर ने नामांकन दाखिल किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां विधानसभा से सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर ने नामांकन दाखिल किया। श्री कौसर के साथ लहरपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया! सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर के नामांकन करने के बाद पूर्व विधायक व नगर पालिका लहरपुर के मौजूदा चेयरमैन जासमीर अंसारी ने ज़ोरदार स्वागत किया।  माला पहनाकर गले लगाकर प्रत्याशी को मुबारकबाद पेश की। उक्त अवसर पर सपा नेता रफीक अंसारी , सईद अहमद गौरी लहरपुरी (ठेकेदार) के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे! इस नामांकन के दिन सभी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे। आरओ के समक्ष नामांकन शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत किया। शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया के लिए संपूर्ण परिसर में सुरक्षा बल तैनात रहा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कार्यवाही की गईं।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी को जिताने हेतु कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

Image
        (अज़ीम ग़ौरी की रिपोर्ट)   लखीमपुर, खीरी। लखीमपुर खीरी 142, विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के युवा प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। बता दें कि कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कोरोनावायरस की गाइडलाइंस के अनुसार डिजिटल प्लेटफॉर्म से मतदाताओं से अपील करते हुए खूब दिखाई दे रहे हैं। हमारे ब्यूरो प्रमुख अजी़म गौरी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी से खास बातचीत की। इस दौरान श्री त्रिवेदी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि लखीमपुर खीरी विधानसभा का विकास अधर में है।   यहां जो विधायक बनते आए हैं, वो क्षेत्र के विकास के बजाय अपना विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थें। यदि यहां की जनता ने इस बार मुझे मौका दिया तो मैं क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करके ही दम लूंगा। आगे कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि महासचिव प्रियंका गांधी की नेतृत्व में महिलाओं, हर वर्ग , हर धर्म के लोगों को बराबर सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर श्री त्रिवेदी ने कांग्रेस ...

भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा के चुनाव कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाली है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि पार्टी  नेतृत्व ने निर्मल वर्मा को बिसवां विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि सभी लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पार्टी के प्रति त्याग व समर्पित भावना को देखते हुए भारी मतों से विजयी बनाये। सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पार्टी की विचारधारा के साथ निर्वहन करूँगा। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा। बिसवां विधानसभा मे निर्मल वर्मा चुनाव नही लड़ रहे हैं पूरी भारतीय जनता पार्टी का एक एक ...