2 मार्च को होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) आगामी 2 मार्च को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन ग्राम रामाभारी में आयोजित होगा। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा छोटे लाल लक्ष्मी देवी सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि संगम सीतापुर द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा.
इस अवसर पर इस वर्ष ओजस्वी कवि रामकिशोर तिवारी किशोर निवासी बाराबंकी का नागरिक अभिनन्दन व दस अन्य कवियों को रामलाल सारंग, डा. श्याम सुंदर मिश्र मधुप, डा. गणेश दत्त सारस्वत, लवकुश दीक्षित, मंगल सिंह मंगल, पं चतुर्भुज शर्मा, पं. श्रीकांत शर्मा कान्ह, अफसर बिसवानी, रामकृष्ण संतोष, बैजनाथ प्रसाद रस्तोगी व रजनीश मिश्र दुखिया स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त गाँव के वरिष्ठ व्यक्ति को बाबा छोटे लाल सम्मान व महिला को स्व लक्ष्मी देवी सम्मान, सर्वाधिक लंबी चोटी धारक को बाबा रामऔतार दास स्मृति सम्मान, समाजसेवी को श्रीमती गंगा देवी सम्मान व पत्रकार को श्रीमती अनीता मौर्या स्मृति सम्मान प्रदान किया जाता है. इस कवि सम्मेलन में लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, ग्वालियर, रुद्र पुर उत्तराखण्ड, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कवि व कवयित्रियों की उपस्थिति रहेगी. उक्त जानकारी संयोजक कमलेश मौर्य मृदु राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय कवि संगम ने दी. कवि संगम के जिलाध्यक्ष आनंद खत्री ने कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बडी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है। बता दें कि उक्त अवसर पर यह सम्मेलन विगत ३० सालों से राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार कमलेश मौर्य मृदु की देखरेख में किया जा रहा है हमेशा की तरह इस बार भी श्री मृदु राष्ट्रीय कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अग्रसर है।