कांग्रेस 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी : इमरान प्रतापगढ़ी
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) मशहूर शायर , कांग्रेस पार्टी के युवा नेता व स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने आज खीरी टाउन में सदर सीट से विधानसभा प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनता को खिताब करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कोई भी दल 2022 में कांग्रेस के बिना सरकार नहीं बना पाएगी। उन्होंने मौजूद भीड़ को कांग्रेस के चुनावी वायदों के बारे में अवगत कराया कि सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा 2500 रुपये में गेंहू-धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा। गोधन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा। इसके अलावा आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर तीस हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। कांग्रेस की सरकार आती है तो बिजली का बिल आधा किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना काल का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा।
कोरोनाकाल के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा कोरोना की आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी। युवा नेता ने अपने भाषण में लखीमपुर में भाजपा मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों के ऊपर हुए हमले का भी जिक्र किया। स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मौजूद जनता से वोट की अपील की।