2014 और 2017 में मुसलमानों ने सपा को वोट दिया था, तब भी बीजेपी जीती : ओवैसी
खीरी टाउन में समाजवादी पार्टी पर हमलावर दिखे असदुद्दीन ओवैसी
लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी केवल नफरत की राजनीति करती है , यह पार्टी पांच साल तक जनता के बीच नफरत फैलाती रही। यह बात आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कही। श्री ओवैसी आज लखीमपुर सदर सीट से विधानसभा प्रत्याशी उस्मान सिद्दीकी के समर्थन में खीरी टाउन में एक विशाल जनसभा को खिताब कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक सांसद की गाड़ी पर गोली चलाई जाती है और बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हमने प्रदेश से अपराधियों और माफियाओं का सफाया कर दिया है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर हमलावार दिखे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के वोट लेने के लिए भाजपा का खौफ़ दिखाते हैं। 2014 और 2017 में मुसलमानों ने सपा को वोट दिया था। तब भी तो बीजेपी जीती। आखिर कब तक यह मुस्लमानों को डराकर उनका वोट लेते रहेंगे।
जनसभा को डॉ अय्यूब, उस्मान सिद्दकी , विधानसभा प्रत्याशी समेत कई वक्ताओं ने खिताब किया। उक्त अवसर पर मुस्लिमों को आपस में एकता बनाए रखने हेतु अपील की गई तथा चुनाव चिन्ह पतंग पर वोट देने की गुजारिश की गई।