हिजाब मामले में छात्रा बीबी मुस्कान को जमीयत उलमा-ए-हिंद ने 5 लाख का ड्राफ्ट सौंपा

 नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) कर्नाटक राज्य में कई दिनों से हिजाब से संबंधित विवादित मामले प्रकाश में आ रहे हैं। शैक्षिक संस्थानों में हिजाब पर रोक लगाए जाने को लेकर भगवाधारी युवकों द्वारा इस मामले को तूल दिया जा रहा है।


 गत दिनों कर्नाटक के मांडया में स्थित एक विद्यालय में मुस्लिम छात्राओं द्वारा पूर्व की तरह नकाब व हिजाब पहने छात्राओं ने क्लास रूम की तरफ जाना चाहा तो, छात्राओं के पर्दे के विरोध में विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया। अगले हफ्ते परीक्षा होने के कारण असहाय छात्राओं ने प्रदर्शन किया। मामला हाईकोर्ट में पहुंच चुका है। मंगलवार को जब विद्यालय प्रबंधन तंत्र द्वारा स्कूली बच्चियों को पढ़ने की इजाजत दी गई तभी बीकाॅम द्वितीय वर्ष की छात्रा बीबी मुस्कान विद्यालय में प्रवेश करती हैं तभी छात्रा बीबी मुस्कान को दर्जनों भगवाधारी युवक घेर लेते हैं। ये हिजाब, नकाब व महिलाओं के विरोध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इन सबके बीच अकेली बीबी मुस्कान ने अल्लाहु अकबर ,अल्लाहु अकबर के नारे लगाये। जिसके बाद से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में उक्त मामले की चर्चा देखी जा रही है। 


 जमीयत उलमा- ए - हिंद के महासचिव मौलाना महमूद असद मदनी द्वारा छात्रा के प्रोत्साहन हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। जिसको अमल में लाने के लिए कर्नाटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्रा बीबी मुस्कान को बुधवार को पांच लाख रुपये का ड्राफ्ट सौंपा।मौलाना मुफ्ती इफ्तिखार अहमद कासमी, प्रदेश अध्यक्ष कर्नाटक के संरक्षण में एक टीम जिला मंडया छात्रा बेबी मुस्कान के परिवार वालों से मुलाकात किया और इनाम से नवाजा। प्रतिनिधि मंडल ने छात्रा की हौसला अफजाई की। तथा हालात का जायजा लिया। छात्रा उसके परिवार ने जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रतिनिधि मंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा महासचिव महमूद मदनी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज्य के जनरल सेक्रेटरी मौलाना शमसुद्दीन बिजली कासमी के साथ नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद रहीं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने छात्रा बीबी मुस्कान से उम्मीद की है कि, वह ऐसे ही निडर होकर, हिम्मत के साथ अपनी शिक्षा पूरी करेगीं।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज