कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी को जिताने हेतु कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

        (अज़ीम ग़ौरी की रिपोर्ट)

 लखीमपुर, खीरी। लखीमपुर खीरी 142, विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के युवा प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। बता दें कि कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कोरोनावायरस की गाइडलाइंस के अनुसार डिजिटल प्लेटफॉर्म से मतदाताओं से अपील करते हुए खूब दिखाई दे रहे हैं। हमारे ब्यूरो प्रमुख अजी़म गौरी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी से खास बातचीत की। इस दौरान श्री त्रिवेदी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि लखीमपुर खीरी विधानसभा का विकास अधर में है।
 

यहां जो विधायक बनते आए हैं, वो क्षेत्र के विकास के बजाय अपना विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थें। यदि यहां की जनता ने इस बार मुझे मौका दिया तो मैं क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करके ही दम लूंगा। आगे कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि महासचिव प्रियंका गांधी की नेतृत्व में महिलाओं, हर वर्ग , हर धर्म के लोगों को बराबर सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर श्री त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के वायदों को गिनाया। कांग्रेसी कार्यकर्ता अदनान अंसारी ने बताया कि यहां की जनता का सौभाग्य है कि इस विधानसभा को युवा प्रत्याशी मिला है, जो क्षेत्र की जनता के विकास के लिए समर्पित हैं। सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी का पूरा साथ देने की ठानी।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया