... और इस तरह विधानसभा प्रत्याशी खुशी किन्नर का शुरू हुआ राजनीतिक सफर

लखीमपुर ,खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज हमारे संवाददाता ने सदर विधानसभा 142 से आम आदमी परिवर्तन पार्टी की उम्मीदवार खुशी किन्नर से वार्ता की। एक सवाल के जवाब में प्रत्याशी खुशी किन्नर ने बताया कि वर्तमान सत्ता पार्टी में गरीबों का हक छीना जा रहा है, महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भाईचारगी मिटने के कगार पर है। मुझसे बेबस जनता की यह परेशानी देखी ना गई। तभी हमने विधायकी लड़ने का फैसला लिया और इस तरह राजनीति में हमने कदम रखा। 

भोली भाली जनता को हमेशा ठगा गया, उनके अधिकारों को दिलाए जाने के लिए हमने आम आदमी परिवर्तन पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बना लिया । इस तरह खुशी किन्नर चुनाव लड़ने निकल पड़ी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से विधानसभा की जनता से वोटों देने की अपील की। सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके कार्यकर्ता आरिफ ने खुशी किन्नर को विधायक बनाए जाने की जनता से अपील की है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया