सभी वर्ग का ख्याल , बेरोजगारों को नौकरी, बुजुर्गों को पेंशन देगी कांग्रेस : वंदना भार्गव

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से वंदना भार्गव को टिकट मिलने के बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साह व उमंग के साथ अपने प्रत्याशी को जिताने हेतु जबरदस्त मेहनत कर रहें है। कांग्रेस प्रत्याशी वंदना भार्गव लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रही हैं, जिसमें मतदाताओं का रुक इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाछेपुर में वंदना भार्गव के साथ उनके पुत्र पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव राजा भार्गव की अगुवाई में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इसी तरह 149, बिसवां विधानसभा के नकेला , सिरसा में भी नुक्कड़ सभा के माध्यम से वंदना भार्गव को विजयी बनाये जाने की अपील की गई। बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र अभिनव राजा भार्गव गत 10 सालों से बिसवां विधानसभा की जनता से रूबरू होते रहे हैं । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में असहाय और निर्धनों का भरपूर ख्याल रखा था जिसके बाद श्री भार्गव चर्चा में आए और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पकड़ दिन-ब-दिन बढ़ती चली गई। 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कैंडिडेट अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के संग प्रतिदिन डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रही है।

 इस दौरान श्रीमती भार्गव अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करतीं हैं। उनके डोर-टू-डोर जनसंपर्क में जन सैलाब उमड़ पड़ता है। ग्राम बाछेपुर में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सरकार बनने के 10 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। धान और गेहूं 2,500 रुपये प्रति कुंतल और गन्ना 400 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जायेगा। बिजली बिल 50 प्रतिशत कम करने के साथ कोरोना काल का बकाया माफ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनुबंधित कर्मचारियों को अनुभव और सेवा की अवधि के आधार पर चरणबद्ध तरीकों से नियमित किया जायेगा। आशा एवं आंगनबाड़ी बहनों को 10,000 रुपये का मानदेय देने के साथ, वृद्धा, विधवा को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा। जनता का कांग्रेस पार्टी पर भरोसा इस बार बढ़ा है और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। इस मौके पर कांग्रेस युवा नेत्री,पी.सी.सी. सदस्य सूबी खान, भरत शुक्ला समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया