कल बिसवां के गुलजार शाह मेला मैदान में अखिलेश यादव भारी जनसभा को करेंगे संबोधित

स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी , प्रत्याशी अफजाल कौसर द्वारा पूर्व सीएम की जनसभा को कामयाब बनाने की विशेष अपील की गयी ! 

  बिसवां/ महमूदाबाद /सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कल यानी शनिवार को पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बिसवां में जनसभा होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूर्व सीएम के आगमन को लेकर कई दिनों से स्टार प्रचारक ,पूर्व विधायक व मौजूदा नगर पालिका लहरपुर के चेयरमैन जासमीर अंसारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं !

 गत दिवस इस अवसर पर अभिषेक भदौरिया , शमीम कौसर सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष , सपाई रफीक नेता , सईद गौरी ठेकेदार लहरपुर समेत कई सपाई उपस्थित रहे ! जिले में 23 फरवरी को लोकतंत्र का महापर्व है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही अब चुनावी रैलियां जोर पकड़ने लगी है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बिसवां में 19 फरवरी को आ रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने बताया कि अखिलेश यादव बिसवां के गुलजार शाह मेला मैदान में चुनावी जनसभा में दोपहर दो बजे आ रहे हैं। यहां सभी विधानसभाओं की जनसभा होगी।

 श्री यादव के आगमन को लेकर गुरूवार को महमूदाबाद में प्रोफेसर अली खान , राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा के निज निवास पर कार्यकर्ताओं की एक सभा आयोजित की गयी , जिसमे स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी , पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा , सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, प्रोफेसर अली खान ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की! इसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी!  

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया