स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी ने अफजाल कौसर के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया
एमएलसी व वरिष्ठ नेता आनंद भदौरिया ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व विधायक व नगर पालिका लहरपुर के चेयरमैन जासमीर अंसारी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने जब से स्टार प्रचारक बनाया है उसी दिन से श्री अंसारी जिला सीतापुर की 9 विधानसभा सीटों को जिताने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार की शाम को स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी ने बिसवां विधानसभा में सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सपा की रैलियों में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में अत्यधिक संख्या में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
तो वहीं अन्य पार्टी को छोड़ सपा का दामन थामने वाले स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी के नेतृत्व में होने वाली रैली, सभाएं, डोर टू डोर जनसंपर्क में जनता की मोहब्बत , जिले की सभी विधानसभाओं में देखने को मिल रही हैं। शनिवार को बिसवां के हजरत गुलजार शाह मेला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन होगा वह एक भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। एमएलसी व वरिष्ठ समाजवादी नेता आनंद भदौरिया , पूर्व विधायक स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी, सईद ग़ौरी लहरपुर ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। दोनों सपाई नेताओं ने सभा को कामयाब करने हेतु जनता व समाजवादी कार्यकर्ताओं से अपील की।