अफ़जा़ल कौसर के समर्थन में नुक्कड़ सभा आयोजित

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अफ़जा़ल कौसर के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन कस्बे के मोहल्ला शेख सरांय में हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं संग क्षेत्रीय लोगों में सपा प्रत्याशी अफ़ज़ाल कौसर को विजई बनाने की होड़ दिखी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल कौसर ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने प्रदेश में सपा की सरकार बनाई और मुझे बिसवां विधानसभा का विधायक बनने का अवसर दिया तो भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी को दूर करने का काम किया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश में चौपट कानून व्यवस्था को दूर कर , महिलाओं के साथ अन्याय करने वालोें के विरुद्ध सख्त कानून बनाने की प्राथमिकता रहेगी। सभी वर्ग, समुदाय का विशेष ख्याल रखा जायेगा। इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष शब्बीर खां नेता , जिला पंचायत सदस्य रईस अहमद ,पूर्व प्रधान मुन्ना भगवानपुर ,शहज़ादे खान ,मुन्ना रफी अंसारी समेत अन्य समाजवादी कार्यकर्ता ने अफजाल कौसर को विधायक बनाने की अपील उपस्थित मोहल्ला वासियों से की।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया