मोहन बाजपेई के समर्थन में नुक्कड़ सभा आयोजित, उमड़ा जनसैलाब
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहन बाजपेई के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार नुक्कड़ सभा आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी वर्ग का समर्थन देखने को मिल रहा है, और डोर टू डोर जनसंपर्क भी कामयाब होते नजर आ रहें है। इसी क्रम में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज कस्बा खीरी के मोहल्ला सैयद वाडा में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रत्याशी मोहन बाजपेई के चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। उक्त सभा को संबोधित करते हुए मोहन बाजपेई ने कहा कि क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सभी धर्म, वर्ग व संप्रदाय का विशेष खयाल रखा जाएगा। श्री बाजपेई ने कहा कि यदि आपने मुझे विधायक चुना तो आप पूर्ण विश्वास रखिए , इस विधानसभा में विकास की गंगा बहा दूंगा। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता समेत क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा देखने को मिला।