बिसवां रहा अव्वल , सीतापुर फिसड्डी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ। सुबह से दोपहर तक मतदाताओं ने कुछ सुस्ती दिखाई तो वहीं 4 बजे से वोटरों ने खूब रूचि दिखाई। इस बार मतदान केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक था।
बता दें कि 149 बिसवां विधानसभा का मतदान प्रतिशत अन्तिम समय तक 70.33 रहा। जबकि जनपद का कुल मत प्रतिशत 66.85 रहा। इसी तरह अन्य विधानसभाओं में 145 महोली 66.26 प्रतिशत, 146 सीतापुर 59.74 प्रतिशत, 147 हरगांव 68.78 प्रतिशत , 148 लहरपुर
67.57 प्रतिशत, 150 सेवता 70.10 प्रतिशत 151 महमूदाबाद 68.61 प्रतिशत, 152 सिधौली 68.61 प्रतिशत, 153 मिश्रिख 61.70 प्रतिशत शाम 6 बजे तक रहा।