स्टार प्रचारक व पूर्व सांसद ने किया मतदान
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लहरपुर निवासी स्टार प्रचारक , पूर्व विधायक व नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष मो० जासमीर अंसारी ने अपने मताधिकार कि प्रयोग किया।
पूर्व सांसद व सपा नेत्री कैसर जहां ने अपने आवास के निकट पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इस दौरान श्रीमती जहां ने कहा कि मैंने प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए मतदान किया है। वहीं उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। कस्बे के मतदाताओं ने खूब दमखम दिखाया तथा कोविड गाइडलाइंस का पालन भी करते दिखाई दिए।