सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर ने नामांकन दाखिल किया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां विधानसभा से सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर ने नामांकन दाखिल किया। श्री कौसर के साथ लहरपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया! सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर के नामांकन करने के बाद पूर्व विधायक व नगर पालिका लहरपुर के मौजूदा चेयरमैन जासमीर अंसारी ने ज़ोरदार स्वागत किया।
माला पहनाकर गले लगाकर प्रत्याशी को मुबारकबाद पेश की। उक्त अवसर पर सपा नेता रफीक अंसारी , सईद अहमद गौरी लहरपुरी (ठेकेदार) के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे! इस नामांकन के दिन सभी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे। आरओ के समक्ष नामांकन शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत किया। शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया के लिए संपूर्ण परिसर में सुरक्षा बल तैनात रहा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कार्यवाही की गईं।