वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी का निधन, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
बिसवां ,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिवस बिसवां निवासी वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र वर्मा की पत्नी का निधन हो गया। यह खबर सुनते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि श्री वर्मा की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। लम्बी बीमारी के चलते लखनऊ के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया । उनके अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा, पत्रकार आशीष कुमार मिश्रा , अवधेश कुमार शुक्ल, पत्रकार अय्यूब खान , नय्यर शकेब, अतुल त्रिवेदी, पंकज भारतीय , तेजभान यादव, सुनील कुमार समेत काफी संख्या में राजनीति, धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति मौजूद थे।
इसी क्रम में बिसवां निवासी व हिंदी दैनिक/साप्ताहिक सिराज टाइम्स समाचार पत्र के स्वामी- सम्पादक , मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ, सीतापुर के महामंत्री और सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद ने अपने कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र वर्मा की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान हिन्दी दैनिक शाने तारीख़ के उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी भी मौजूद थे।