योगी अगर बिसवां की जनता को देख लें तो उनकी भाप अपने आप निकल जायेगी : अखिलेश
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) इस बार पहले व दूसरे चरण में गठबंधन ने सतक लगा दिया। तीसरे व चौथे चरण में वोटिंग के बाद गठबंधन एक सेंचुरी और लगा देंगे। और जब तक अन्तिम चरण आयेगा तो बीजेपी के बूथों पर भूत नज़र आयेंगे।
यह बात आज हज़रत गुलजा़र शाह रह० मेला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक भारी भरकम जनसभा (कार्यकर्ता सम्मेलन) से कही। उन्होंने सत्ता पक्ष पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छोटे नेताओं ने आप से छोटा झूठ बोला और बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं। अखिलेश यादव के आते ही पूरा मैदान जय-जय अखिलेश से गूंज उठा।
बिसवां विधानसभा से प्रत्याशी अफजाल कौसर ने जन सभा में कहा कि अगर आपने इस बार मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को विधायक बनाया तो इस विधानसभा के भाई व बहनों को बराबर का सम्मान दूंगा। पूरे बिसवां क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा। वहीं आनंद भदौरिया ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
जासमीर अंसारी ने सपा की सरकार बनाये जाने की अपील की। इस दौरान जिले के सभी विधानसभा प्रत्याशियों ने जनता को खिताब किया। उक्त अवसर पर मन्चासीन अतिथियों में एमएलसी व वरिष्ठ समाजवादी नेता आनंद भदौरिया, पूर्व विधायक व स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी, पूर्व सांसद कैसर जहां, विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, राधेश्याम जायसवाल, जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव, रामहेत भारती, झीन बाबू, पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी सहित सीतापुर जिले की सभी 9 विधानसभाओं के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। जनसभा में भारी हुजूम देखने को मिला।