बीजेपी प्रत्याशी निर्मल वर्मा के समर्थन में अपर्णा यादव ने जनसभा को संबोधित किया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव पहली बार बिसवां पधारी। यंहा से बीजेपी प्रत्याशी निर्मल वर्मा के समर्थन में एक जनसभा आयोजित हुई। इस दौरान अपर्णा यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है जिसने देश के संस्कारों को पुनर्जीवित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है सबका साथ सबका विकास ये सबके लिए है।
अपर्णा यादव ने कहा कि पीएम कहते हैं कि सबका विकास करो सबका विश्वास जीतो इसीलिए मैं कहना चाहती हूं कि अगर सबका प्रयास नहीं होगा तब तक हम जीत नहीं पाएंगे, इसलिए आप सभी लोग हमारे प्रत्याशी को वोट करें और जिताएं। अपर्णा यादव ने विपक्ष पर खूब हमला बोला ! इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।