मुकीतुर्रहमान नगर अध्यक्ष बने

 बेलहरा, बाराबंकी (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुकीतुर्रहमान को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के अनुमोदन से जिला अध्यक्ष शाफे जुबेरी द्वारा फतेहपुर के मोहल्ला फैय्याजपुरा निवासी मुकीतुर्रहमान खान को फतेहपुर का नगर अध्यक्ष और मिठवारा निवासी नफीस अंसारी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।


ग्राम मिर्ज़ापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मनोनयन पत्र देते हुए अनीस राजा ने कहा सपा मुखिया अखिलेश यादव किसानों, युवाओं,गरीबों के सच्चे हमदर्द हैं। बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष शाफे ज़ुबेरी,नसीम गुड्डू ,आलम मियां,सुनील सोनी,ख़ुर्शीद प्रधान,मो.नदीम,अतीकुर्रहमान,मो.जावेद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया