ई कवि सम्मेलन संपन्न हुआ
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मतदाता जागरूकता व बसंत ऋतु पर केंद्रित अखिल भारतीय ई कवि सम्मेलन का आयोजन काव्य मानस ज्ञान के बैनर तले हुआ। उक्त कार्यक्रम में संचालन विवेक कुमार कुशवाहा ने किया, अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राजकुमार रंजन की रही।
कवि सम्मेलन में प्रतिनिधित्व सीतापुर ने किया। पवन कुमार , आलोक यादव , कवयित्री डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर , सरोज मिश्र, कवयित्री रचना शास्त्री , विनोद साँवरिया , राघव किशोर, कम्पिल, कवयित्री डॉ दीप्ति 'दीप' , आकाश परमार, ने काव्यपाठ कर कवि सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान की। उक्त सम्मेलन का आयोजन मशहूर कवि कमलेश मौर्य मृदु की देखरेख में हुआ।