खीरी में सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
खीरी ,लखीमपुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी में सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बड़े ही जोश के साथ हुआ। उद्घाटन के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष , रामपाल सिंह यादव , एमएलसी शशांक यादव ने सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में दम भरा, साथ ही दर्जनों कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव - गांव , सड़क- सड़क जाकर के सपा प्रत्याशी के हक में जनता से वोट देने की अपील करें। समाजवादी पार्टी का प्रचार व प्रसार करें, सपा की घोषणा पत्र को पढ़कर के सुनाएं।
कस्बा खीरी में पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी से ताल ठोक रहे कद्दावर नेता उत्कर्ष वर्मा "मधुर" ने अपने कार्यालय का उद्घाटन करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट हेतु जबरदस्त जनसंपर्क किया गया।
इस मौके पर प्रत्याशी की ओर से एक जनसभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन निश्चित है। जनता में वर्तमान सरकार के प्रति आक्रोश है महंगाई अभी चरम सीमा पर है बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं का अपमान जोरों पर है इसलिए जनता ने विकास पुरुष अखिलेश यादव को चुनेगी। यदि इस बार में विधायक बना तो खीरी में विकास की गंगा बहा दूंगा।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष ,अशोक वर्मा सपा अल्पसंख्यक सभा नगर महासचिव , फैजान गौरी, खीरी टाउन के पूर्व चेयरमैन उस्मानिया खातून ,समाजसेवी अफजल गौरी, सपा नगर अध्यक्ष सोहराब गौरी ,अनस रशीद जिला उपाध्यक्ष , पूर्व चेयरमैन / जिला सचिव फहीम अहमद, पूर्व चेयरमैन गुफरान अहमद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।