एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर काशिफ ने सौंपा ज्ञापन
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) एआईएमआईएम के मुखिया, सांसद व अन्तराष्ट्रीय नेता गत दिनों हुए जानलेवा हमले को लेकर देश बहर में ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं में क्रोध है !