Posts

Showing posts from March, 2022

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हिजाब के मुद्दे को पूरी ताक़त से लड़ रहा है: मौ० ख़ालिद रहमानी

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव व जाने माने धार्मिक विद्वान मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिजाब शरीयत का एक अभिन्न अंग है, हर मुस्लिम महिला के लिए एकमत से अपना सिर ढंकना अनिवार्य (वाजिब) है और इसका उल्लंघन करना घोर पाप है‌।  श्री रहमानी ने आगे कहा कि जैसे ही कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में यह मुद्दा उठा, बोर्ड ने तुरंत संज्ञान लिया और कर्नाटक के स्थानीय ज़िम्मेदार व्यक्तियों, संगठनों के नेताओं और बोर्ड के सम्मानित सदस्यों से संपर्क किया, उन लोगों का विचार था कि स्थानीय स्तर पर इस मामले का समाधान निकल आएगा, इसको राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनने देंगे और उन्होंने इसके लिए भरसक प्रयास भी किया, लेकिन दुर्भाग्यवश सफलता प्राप्त न हो सकी। फिर कर्नाटक में भाजपा सरकार के मुस्लिम विरोधी रुख़ के कारण यह मुद्दा पूरे राज्य में फैल गया, बोर्ड मुक़दमें में पक्ष बनने वाले मुसलमानों और न्यायविदों से निरन्तर सम्पर्क में रहा, क़ानूनी और शरीयत के दृष्टिकोण से उनको तर्क प्रदान किया, क़ानूनी समिति के संयोजक ने प्रभावी ढंग से ...

मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम में दस्तारबंदी का हुआ आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे का प्रसिद्ध मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम में जलसा तकमील हिफ्ज़ कुरआन पाक व इस्तकबाल रमज़ान से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोलवी मुहम्मद याकूब व मुहम्मद ज़ुबैर कासमी ने अपने खिताब में कहा कि जब तक हम तालीम पर गौर व फिक्र नहीं करेंगे तब तक हमारा कामयाब होना नामुमकिन है। तालीम से ही हमारी जिंदगी रोशन हो सकती है। दुनियावी और दीनी इल्म को हासिल करना ही हमारी जिम्मेदारी है‌। कुरआन पाक से ही हम दुनिया व आखिरत की बेहतरी को हासिल कर सकते हैं। हाफिज समीउद्दीन, मुफ्ती मुहम्मद जावेद कासमी, मौलाना अबुल कलाम मजाहिरी, हाफिज अब्दुर्रहमान आदि उक्त मदरसे के जिम्मेदारों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने मदरसे के पांच बच्चों का हिफ्ज़ मुकम्मल होने पर मुबारकबाद व दुआएं दी। कार्यक्रम कि शुरुआत कारी शहनवाज़ द्वारा तिलावते कलाम पाक व हाफ़िज़ शराफत बिसवानी की नाते पाक से हुआ। संचालन मुफ्ती मुहम्मद अकील कासमी ने किया। वहीं जलसे में मरहूम हाजी सूफी रफी को खिराजे अकीदत पेश की गई।कार्यक्रम का सम...

स्वामी मृदुल राम महाराज ने की भविष्यवाणी

Image
  उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में भाजपा का सफाया।     बिसवां, सीतापुर/लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिला सीतापुर के कस्बा बिसवां निवासी व अपनी भविष्यवाणी से मशहूर विश्व यज्ञाचार्य स्वामी मृदुल राम महाराज ने उत्तर प्रदेश सहित पांचों राज्यों के चुनाव को लेकर इनके ज्योतिष शास्त्र में निर्णय के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत पांचों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन रही है। स्वामी मृदुल राम महाराज का कहना है कि पांचों राज्यों के विधान सभा चुनाव में घटा है बीजेपी का जनाधार - उत्तर प्रदेश में समाजवादी महा गठबंधन को 262 से 382 सीटों के बीच में काफी बढ़त मिल रही है। समाजवादी पार्टी गठबंधन का वोट प्रतिशत 37 प्रतिशत से अधिक देखा जा रहा है। और समाजवादी पार्टी का महागठबंधन 262 से लेकर 382 सीटों के बीच में भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी कर रहा है। बीएसपी का वोट प्रतिशत बहुत ज्यादा घट कर 16 प्रतिशत पर आ गया है। और भारतीय जनता पार्टी का वोट 27 प्रतिशत पर आकर टिक गया है। और इससे भी कम होने की सम्भावना है। कांगे्रस पार्टी का वोट प्रतिशत 13 प्रतिशत...

विराट कवि समागम आयोजित

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बाबा छोटे लाल स्मृति समारोह के अवसर पर ग्राम रामाभारी में विराट कवि समागम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता शलभ फैजाबादी , संचालन गीतकार संजय सावरा ने किया। बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय के प्रबंधक कमलेश मौर्य मृदु व प्रधानाध्यापक अश्विनी श्रीवास्तव संरक्षक खुशी राम मौर्य व सह व्यवस्थापक रामनरेश मौर्य ने अतिथियों व कवियों का स्वागत किया। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले नागरिकों का सम्मान किया गया। उक्त मौके पर दूरदराज से कवि साहित्यकार पधारे।

बैंक मित्र से लूटे लाखों रुपए, मारी गोली

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैंक मित्र से  लाखों रुपए की लूट कर गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है।  मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब रामपुरकला थाना के अंतर्गत  ग्राम अमझला में  रुपयों से भरा बैग अपनी  बैंक ऑफ इंडिया की बीसी पर आ रहे थे तभी  कुछ बदमाशों ने उन पर गोली चला दी जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।  गया प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह तथा कस्बा इंचार्ज शशांक पांडे ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

जीवित झांकी आयोजित हुई

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में जीवित झांकी आयोजित हुई।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिसवां से पूर्व विधायक व इस बार भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे निर्मल वर्मा ने कहा कि भगवान शिव अवढर‌दानी है हमेशा जगत कल्याण के भाव में रहते‌ हैं।  स्कूल के प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा , प्रधानाचार्या डाॅo सविता मिश्र व सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री ने भी सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर  शिक्षक- शिक्षिकाओं समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

जलसा मिसक़ात व दस्तार संपन्न हुआ

Image
अफजल हुसैन और तवक्कुल हुसैन की याद में हुआ कार्यक्रम बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा अल जामियतुल फुर्कानिया में अफजल हुसैन और तवक्कुल हुसैन की याद में जलसा मिसक़ात व दस्तार संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौ० मुफ्ती नियाज़ अहमद नदवी ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपने गुरुजनों को याद रखना चाहिए। एक तालिबे इल्म कितने भी बड़े ओहदे पर चला जाए लेकिन उसे अपने उस्ताद को हमेशा ऊंचा मकाम देना चाहिए।  इस दौरान इमाम ईदगाह बिसवां मौ० जावेद इकबाल नदवी ने भी मौजूद स्कूली बच्चों को खिताब किया।उक्त मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा तलबा को पगड़ी बांधकर , प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मौ० आसिम इकबाल नदवी, डा० शाहिद, वरिष्ठ समाजवादी नेता शब्बीर खान, माज़ खां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

वैद्य रामरतन भार्गव की जयंती मनाई

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ग्राम कांजी सराय में वैद्य रामरतन भार्गव की जयंती मनाई गई। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने कहा कि वैद्य रामरतन भार्गव एक कुशल चिकित्सक के साथ ही समाजसेवी थे। श्री मौर्य ने कार्यक्रम संयोजक दीपू भार्गव जिला महामंत्री भाजपा को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता व आभार प्रदर्शन पासी समाज एवं थाना पंचायत चौकीदार पंचायत उ. प्र. के जिलाध्यक्ष डा. लालजी भार्गव ने किया।