मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हिजाब के मुद्दे को पूरी ताक़त से लड़ रहा है: मौ० ख़ालिद रहमानी
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव व जाने माने धार्मिक विद्वान मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिजाब शरीयत का एक अभिन्न अंग है, हर मुस्लिम महिला के लिए एकमत से अपना सिर ढंकना अनिवार्य (वाजिब) है और इसका उल्लंघन करना घोर पाप है। श्री रहमानी ने आगे कहा कि जैसे ही कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में यह मुद्दा उठा, बोर्ड ने तुरंत संज्ञान लिया और कर्नाटक के स्थानीय ज़िम्मेदार व्यक्तियों, संगठनों के नेताओं और बोर्ड के सम्मानित सदस्यों से संपर्क किया, उन लोगों का विचार था कि स्थानीय स्तर पर इस मामले का समाधान निकल आएगा, इसको राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनने देंगे और उन्होंने इसके लिए भरसक प्रयास भी किया, लेकिन दुर्भाग्यवश सफलता प्राप्त न हो सकी। फिर कर्नाटक में भाजपा सरकार के मुस्लिम विरोधी रुख़ के कारण यह मुद्दा पूरे राज्य में फैल गया, बोर्ड मुक़दमें में पक्ष बनने वाले मुसलमानों और न्यायविदों से निरन्तर सम्पर्क में रहा, क़ानूनी और शरीयत के दृष्टिकोण से उनको तर्क प्रदान किया, क़ानूनी समिति के संयोजक ने प्रभावी ढंग से ...