जलसा मिसक़ात व दस्तार संपन्न हुआ

अफजल हुसैन और तवक्कुल हुसैन की याद में हुआ कार्यक्रम

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा अल जामियतुल फुर्कानिया में अफजल हुसैन और तवक्कुल हुसैन की याद में जलसा मिसक़ात व दस्तार संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौ० मुफ्ती नियाज़ अहमद नदवी ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपने गुरुजनों को याद रखना चाहिए। एक तालिबे इल्म कितने भी बड़े ओहदे पर चला जाए लेकिन उसे अपने उस्ताद को हमेशा ऊंचा मकाम देना चाहिए।


 इस दौरान इमाम ईदगाह बिसवां मौ० जावेद इकबाल नदवी ने भी मौजूद स्कूली बच्चों को खिताब किया।उक्त मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा तलबा को पगड़ी बांधकर , प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मौ० आसिम इकबाल नदवी, डा० शाहिद, वरिष्ठ समाजवादी नेता शब्बीर खान, माज़ खां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया