मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम में दस्तारबंदी का हुआ आयोजन
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे का प्रसिद्ध मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम में जलसा तकमील हिफ्ज़ कुरआन पाक व इस्तकबाल रमज़ान से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोलवी मुहम्मद याकूब व मुहम्मद ज़ुबैर कासमी ने अपने खिताब में कहा कि जब तक हम तालीम पर गौर व फिक्र नहीं करेंगे तब तक हमारा कामयाब होना नामुमकिन है। तालीम से ही हमारी जिंदगी रोशन हो सकती है। दुनियावी और दीनी इल्म को हासिल करना ही हमारी जिम्मेदारी है। कुरआन पाक से ही हम दुनिया व आखिरत की बेहतरी को हासिल कर सकते हैं।
हाफिज समीउद्दीन, मुफ्ती मुहम्मद जावेद कासमी, मौलाना अबुल कलाम मजाहिरी, हाफिज अब्दुर्रहमान आदि उक्त मदरसे के जिम्मेदारों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने मदरसे के पांच बच्चों का हिफ्ज़ मुकम्मल होने पर मुबारकबाद व दुआएं दी। कार्यक्रम कि शुरुआत कारी शहनवाज़ द्वारा तिलावते कलाम पाक व हाफ़िज़ शराफत बिसवानी की नाते पाक से हुआ। संचालन मुफ्ती मुहम्मद अकील कासमी ने किया।
वहीं जलसे में मरहूम हाजी सूफी रफी को खिराजे अकीदत पेश की गई।कार्यक्रम का समापन देश की खुशहाली, तरक्की ,एकता भाईचारगी की दुआ पर हुआ।मुख्य अतिथि द्वारा हिफ्ज मुकम्मल करने वाले बच्चों को पगड़ी बांधकर उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में मदरसे के मुख्य जिम्मेदार द्वारा आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का समापन देश की खुशहाली, तरक्की ,एकता भाईचारगी की दुआ पर हुआ। उक्त अवसर पर कारी सगीर, मास्टर इस्लाम, हाफिज सुहेल, हाफिज इमादुद्दीन ग़ौरी, सहित दर्जनों धार्मिक विद्वान व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।