विराट कवि समागम आयोजित

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बाबा छोटे लाल स्मृति समारोह के अवसर पर ग्राम रामाभारी में विराट कवि समागम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता शलभ फैजाबादी , संचालन गीतकार संजय सावरा ने किया।

बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय के प्रबंधक कमलेश मौर्य मृदु व प्रधानाध्यापक अश्विनी श्रीवास्तव संरक्षक खुशी राम मौर्य व सह व्यवस्थापक रामनरेश मौर्य ने अतिथियों व कवियों का स्वागत किया। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले नागरिकों का सम्मान किया गया। उक्त मौके पर दूरदराज से कवि साहित्यकार पधारे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया