विराट कवि समागम आयोजित
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बाबा छोटे लाल स्मृति समारोह के अवसर पर ग्राम रामाभारी में विराट कवि समागम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता शलभ फैजाबादी , संचालन गीतकार संजय सावरा ने किया।
बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय के प्रबंधक कमलेश मौर्य मृदु व प्रधानाध्यापक अश्विनी श्रीवास्तव संरक्षक खुशी राम मौर्य व सह व्यवस्थापक रामनरेश मौर्य ने अतिथियों व कवियों का स्वागत किया। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले नागरिकों का सम्मान किया गया। उक्त मौके पर दूरदराज से कवि साहित्यकार पधारे।