जीवित झांकी आयोजित हुई

बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में जीवित झांकी आयोजित हुई।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिसवां से पूर्व विधायक व इस बार भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे निर्मल वर्मा ने कहा कि भगवान शिव अवढर‌दानी है हमेशा जगत कल्याण के भाव में रहते‌ हैं।

 स्कूल के प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा , प्रधानाचार्या डाॅo सविता मिश्र व सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री ने भी सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर  शिक्षक- शिक्षिकाओं समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया