जीवित झांकी आयोजित हुई
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में जीवित झांकी आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिसवां से पूर्व विधायक व इस बार भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे निर्मल वर्मा ने कहा कि भगवान शिव अवढरदानी है हमेशा जगत कल्याण के भाव में रहते हैं।