Posts

Showing posts from April, 2022

नवनिर्मित धाम में देवी देवताओं की प्रतिमाएँ स्थापित की गयी

Image
बिसवां, सीतापुर: अमरावती धाम में भव्य प्राण प्रतिष्ठा , संगीतमयी श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ एवं सजीव मनमोहक झांकी व मूर्ति स्थापना के अवसर पर ग्राम बेनीपुर से बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं ने गाजे बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी !  शारदा सहायक नहर से जल भरकर बेनीपुर पंहुची ! नवनिर्मित धाम में देवी देवताओं की प्रतिमाएँ स्थापित की गयी , इस दौरान मंदिर के प्रांगढ़ में फल फूल के पौधे लगाये गये आयोजक परागी लाल मौर्या , मोहन लाल मौर्या अंजनी लाल मौर्या, सरोजनी मौर्या , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे !  

इंसान की सबसे बड़ी दौलत शिक्षा है

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शिक्षा इंसान की सबसे बड़ी दौलत है। शिक्षा से ही मदरसा से निकलने वाले छात्र अपने मुल्क और मिल्लत की तरक्की में अहम किरदार अदा करते हैं। जिनके बच्चे आलिम हैं, तो उनके लिए खुशखबरी है। क्योंकि मैदाने महशर में जब कोई किसी का पुरसाहाल नहीं होगा तब यही आलिमे दीन काम आएंगे‌।  उक्त विचार मौ० अनवार हुसैन कादरी के हैं। मौ० फैजान हुसैन कादरी की दस्तार के बाद यहां नूरी मस्जिद के नमाजियों ने फूल माला पहनकर मौलाना अनवार हुसैन कादरी व मौलाना फैजान हुसैन का स्वागत किया एवं मुबारकबाद दी।