इंसान की सबसे बड़ी दौलत शिक्षा है
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शिक्षा इंसान की सबसे बड़ी दौलत है। शिक्षा से ही मदरसा से निकलने वाले छात्र अपने मुल्क और मिल्लत की तरक्की में अहम किरदार अदा करते हैं। जिनके बच्चे आलिम हैं, तो उनके लिए खुशखबरी है। क्योंकि मैदाने महशर में जब कोई किसी का पुरसाहाल नहीं होगा तब यही आलिमे दीन काम आएंगे।