इंसान की सबसे बड़ी दौलत शिक्षा है

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शिक्षा इंसान की सबसे बड़ी दौलत है। शिक्षा से ही मदरसा से निकलने वाले छात्र अपने मुल्क और मिल्लत की तरक्की में अहम किरदार अदा करते हैं। जिनके बच्चे आलिम हैं, तो उनके लिए खुशखबरी है। क्योंकि मैदाने महशर में जब कोई किसी का पुरसाहाल नहीं होगा तब यही आलिमे दीन काम आएंगे‌।

 उक्त विचार मौ० अनवार हुसैन कादरी के हैं। मौ० फैजान हुसैन कादरी की दस्तार के बाद यहां नूरी मस्जिद के नमाजियों ने फूल माला पहनकर मौलाना अनवार हुसैन कादरी व मौलाना फैजान हुसैन का स्वागत किया एवं मुबारकबाद दी।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया