नवनिर्मित धाम में देवी देवताओं की प्रतिमाएँ स्थापित की गयी
बिसवां, सीतापुर: अमरावती धाम में भव्य प्राण प्रतिष्ठा , संगीतमयी श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ एवं सजीव मनमोहक झांकी व मूर्ति स्थापना के अवसर पर ग्राम बेनीपुर से बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं ने गाजे बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी !
शारदा सहायक नहर से जल भरकर बेनीपुर पंहुची ! नवनिर्मित धाम में देवी देवताओं की प्रतिमाएँ स्थापित की गयी , इस दौरान मंदिर के प्रांगढ़ में फल फूल के पौधे लगाये गये आयोजक परागी लाल मौर्या , मोहन लाल मौर्या अंजनी लाल मौर्या, सरोजनी मौर्या , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे !