Posts

Showing posts from May, 2022

जमीयत उलमा-ए-हिंद के इस कार्यक्रम में दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है

Image
सहारनपुर / लखनऊ/ सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद मदनी गुट) की राष्ट्रीय प्रबंधक कमेटी का दो दिवसीय अधिवेशन आज देवबंद के ईदगाह मैदान में आयोजित होने जा रहा है।  मिली जानकारी के अनुसार यह अधिवेशन तीन चरणों में होगा 28 मई कि सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक , द्वितीय चरण इसी दिन शाम 7:30 से रात 9:30 बजे तक तथा अंतिम चरण 29 मई की सुबह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।  बता दें कि इस अधिवेशन पर पूरे भारत की नजर है। जमीयत उलमा- ए-  हिंद   के बैनर तले होने वाली यह विशाल सभा वर्तमान में मुसलमानों की दशा- दिशा, देश में  मौजूदा हालात और ज्ञानवापी मस्जिद, क़ुतुब मीनार समेत देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद, कॉमन सिविल कोड, मुस्लिम वक्फ एवं मुस्लिमो की शिक्षा आदि  ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा व कई एजेंडे पर विचार- विमर्श के बाद अंतिम चरण में सर्व सहमति से प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कई हजार  बुद्धिजीवियों का शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सैकड़ों संगठन के कार्यकर्ता अपने- अपने काम को अंजाम द...

आज 2 बजे बाटें जायेगें स्मार्टफोन

Image
बिसवां, सीतापुर: (सिराज टाइम्स न्यूज़) अज़ीम मेमोरियल नेशनल पीजी कॉलेज बेनीपुर में आज आज 2 बजे  छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन  का वितरण  होगा !  जिसमे मुख्य अतिथि विधायक निर्मल वर्मा होंगे ! यह जानकारी प्रबंधक फहीम खान ने दी !

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को नम आँखों से दी विदाई

Image
11 महीने के कार्यकाल में बने गरीबों के मसीहा लहरपुर,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को नम आँखों से आज विदाई दी गई! बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह का बिसवां कोतवाली स्थानांतरण हो गया है! जिसके बाद से जनता के प्रति निष्ठा व लगन रखने वाले कोतवाल को थाना परिसर में  गणमान्य लोग व पूरे स्टाफ ने सम्मान पूर्वक विदाई दी। पिछले वर्ष शारदा नदी में बैराजों से छोड़े गये पानी से कोतवाली क्षेत्र का गांजरी इलाका कॉफी प्रभावित था, तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने पानी में घुसकर लोगों को आगाह करते हुए नज़र आये।यही नहीं उसके बाद दीपावली पर्व भी  आया जब बाढ़ पीड़ितों के घरों त्योहार मनाना कठिन काम था।तब भी श्री सिंह गरीबों के मसीहा बनकर पीड़ितों के बीच में गये और गरीब परिवारों को अपना मॉनकर मोमबत्तियां मिठाईयों के पैकेटों का वितरण भी किया।और बच्चों के चेहरों पर खुशी का माहौल बना दिया।इसी प्रकार होली के अवसर पर भी गरीबों के साथ खड़े नजर आए।ऐसी सामाजिकता की ऐतिहासिक मिशाल पेश कर जनता का दिल जीता है।कानून व्यवस्था में भी इन्होंने अपनी प्र...

फर्जी रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल सत्येंद्र यादव के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री से महिला की गुहार!

Image
गैरकानूनी तरीके से दिए गए आदेश  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर क्षेत्र अंतर्गत मियांगंज निवासिनी सुबरातन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बिसवां देहात लेखपाल सत्येंद्र सिंह यादव ने  नायब तहसीलदार के न्यायालय में दायर वाद सुबरातन  बनाम सरकार में रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन लेखपाल ने अपनी मनमानी के चलते रिपोर्ट नहीं दी , और एक अन्य मुकदमा रसीदा बनाम सना तहसीलदार के न्यायालय में गलत तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट देकर तहसीलदार को भ्रमित कर दिया।  जिसमें तहसीलदार ने गलत आदेश दे दिया है। जबकि तहसीलदार ने इस मुकदमे में सुबरातन बेवा शौकत अली को सम्मन आदि भी नहीं दिया। जिसकी बिना पर सुबरातन को न्याय नहीं मिल सका। पीड़ित महिला ने  तंग आकर अंत में मुख्यमंत्री से  न्याय की गुहार लगा दी है। अब देखना यह है की उक्त प्रकरण को शासन - प्रशासन कितना गंभीरता से लेता है?

मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सीतापुर जिला पंचायत  के नेहरू सभागार में आज मीडिया कार्यशाला आयोजित हुई! उक्त आयोजन में मीडिया कर्मियों को ग्रामीण विकास की तस्वीर दिखाई गई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा  कि देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। गांवों के विकास के लिए सभी को जुटना है, इसके लिए सभी तैयार रहें। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। बस हम सभी को इन योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है।  मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी गांवों तक पहुंचाने में ग्रामीण मीडिया की बड़ी भूमिका रही है।   ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखनऊ मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में मीडिया एक सेतु का काम करती है। बता दें कि कार्यक्रम का उदेश्य विकासात्मक रिपोर्टिंग है। एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी सत्र के दौरान पीआइबी से संबंधित जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध करायी...

विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाए : राजेश वर्मा

Image
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाए और कार्य भी किया जाए। यह बात सीतापुर से  भाजपा सांसद राजेश वर्मा ने क्षेत्र पंचायत की बैठक मे कही। आगे उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना, जल संचय सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की । ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख उमा शंकर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई! जिसमें आठ  प्रस्तावों को पारित किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक  मनरेगा योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण  बिन्दुओं,प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत,स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय निर्माण,एन ०आर०एल0एम0,निराश्रित /दिव्यांग पेंशन के सम्बंध में, पंचम राज्य वित्त/पन्द्रहवां वित्त आयोग की सन्तुतियों के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत को उपलब्ध करायी गयी धनराशि एवं कार्ययोजना, विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित आवासीय कालोनी के जर्जर भवनों की मरम्मत/निर्माण आदि महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा भ...