जमीयत उलमा-ए-हिंद के इस कार्यक्रम में दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है
सहारनपुर / लखनऊ/ सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद मदनी गुट) की राष्ट्रीय प्रबंधक कमेटी का दो दिवसीय अधिवेशन आज देवबंद के ईदगाह मैदान में आयोजित होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह अधिवेशन तीन चरणों में होगा 28 मई कि सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक , द्वितीय चरण इसी दिन शाम 7:30 से रात 9:30 बजे तक तथा अंतिम चरण 29 मई की सुबह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा। बता दें कि इस अधिवेशन पर पूरे भारत की नजर है। जमीयत उलमा- ए- हिंद के बैनर तले होने वाली यह विशाल सभा वर्तमान में मुसलमानों की दशा- दिशा, देश में मौजूदा हालात और ज्ञानवापी मस्जिद, क़ुतुब मीनार समेत देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद, कॉमन सिविल कोड, मुस्लिम वक्फ एवं मुस्लिमो की शिक्षा आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा व कई एजेंडे पर विचार- विमर्श के बाद अंतिम चरण में सर्व सहमति से प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कई हजार बुद्धिजीवियों का शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सैकड़ों संगठन के कार्यकर्ता अपने- अपने काम को अंजाम द...