मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सीतापुर जिला पंचायत के नेहरू सभागार में आज मीडिया कार्यशाला आयोजित हुई! उक्त आयोजन में मीडिया कर्मियों को ग्रामीण विकास की तस्वीर दिखाई गई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। गांवों के विकास के लिए सभी को जुटना है, इसके लिए सभी तैयार रहें। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। बस हम सभी को इन योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है।
मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी गांवों तक पहुंचाने में ग्रामीण मीडिया की बड़ी भूमिका रही है।
ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखनऊ मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में मीडिया एक सेतु का काम करती है। बता दें कि कार्यक्रम का उदेश्य विकासात्मक रिपोर्टिंग है।
एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी सत्र के दौरान पीआइबी से संबंधित जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध करायी गयी एवं ग्रामीण व विकासात्मक पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार दिये। इस दौरान पीआइबी के निदेशक आर पी सरोज की खास मौजूदगी देखी गई.