फर्जी रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल सत्येंद्र यादव के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री से महिला की गुहार!

गैरकानूनी तरीके से दिए गए आदेश 

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर क्षेत्र अंतर्गत मियांगंज निवासिनी सुबरातन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बिसवां देहात लेखपाल सत्येंद्र सिंह यादव ने  नायब तहसीलदार के न्यायालय में दायर वाद सुबरातन  बनाम सरकार में रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन लेखपाल ने अपनी मनमानी के चलते रिपोर्ट नहीं दी , और एक अन्य मुकदमा रसीदा बनाम सना तहसीलदार के न्यायालय में गलत तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट देकर तहसीलदार को भ्रमित कर दिया।

 जिसमें तहसीलदार ने गलत आदेश दे दिया है। जबकि तहसीलदार ने इस मुकदमे में सुबरातन बेवा शौकत अली को सम्मन आदि भी नहीं दिया। जिसकी बिना पर सुबरातन को न्याय नहीं मिल सका। पीड़ित महिला ने  तंग आकर अंत में मुख्यमंत्री से  न्याय की गुहार लगा दी है। अब देखना यह है की उक्त प्रकरण को शासन - प्रशासन कितना गंभीरता से लेता है?

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया