कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को नम आँखों से दी विदाई
11 महीने के कार्यकाल में बने गरीबों के मसीहा
लहरपुर,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को नम आँखों से आज विदाई दी गई! बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह का बिसवां कोतवाली स्थानांतरण हो गया है! जिसके बाद से जनता के प्रति निष्ठा व लगन रखने वाले कोतवाल को थाना परिसर में गणमान्य लोग व पूरे स्टाफ ने सम्मान पूर्वक विदाई दी।
पिछले वर्ष शारदा नदी में बैराजों से छोड़े गये पानी से कोतवाली क्षेत्र का गांजरी इलाका कॉफी प्रभावित था, तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने पानी में घुसकर लोगों को आगाह करते हुए नज़र आये।यही नहीं उसके बाद दीपावली पर्व भी आया जब बाढ़ पीड़ितों के घरों त्योहार मनाना कठिन काम था।तब भी श्री सिंह गरीबों के मसीहा बनकर पीड़ितों के बीच में गये और गरीब परिवारों को अपना मॉनकर मोमबत्तियां मिठाईयों के पैकेटों का वितरण भी किया।और बच्चों के चेहरों पर खुशी का माहौल बना दिया।इसी प्रकार होली के अवसर पर भी गरीबों के साथ खड़े नजर आए।ऐसी सामाजिकता की ऐतिहासिक मिशाल पेश कर जनता का दिल जीता है।कानून व्यवस्था में भी इन्होंने अपनी प्रथम वरीयता से काम कर एक मिशाल पेश की है।
श्री सिंह की विदाई समारोह में पुलिस निरीक्षक अपराध राम राघव सिंह, उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, नरेन्द्र सिंह, राम बहादुर सिंह, श्याम देव राम,हेड कांस्टेबल बृज किशोर रावत, राम बहादुर सिंह, मो0 कासिम, नीरज सिंह, मो0 इस्लाम,सोनू यादव, राहुल हांडा,प्रदीप कुमार, बसंत पटेल,सहित समस्त कोतवाली स्टाफ सहित पूर्व जिलापंचायत सदस्य महेन्द्र अवस्थी, उत्तम शर्मा, प्रधान कलीम अहमद, शिवम वर्मा, राम भूखन वर्मा, संजय वर्मा, इकलाख खान, विवेक उर्फ पोनू शुक्ला, सहित अन्य ग्राम प्रधानों बी0डी0 सी0 मेम्बरों व तहसील क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओं में कमलेश मेहरोत्रा, सतीश शर्मा, रघुबंश अवस्थी,शीलू शुक्ला,संदीप मिश्रा, अजीत जायसवाल, वीरेश तिवारी, विश्वपाल सिंह, समीर अंसारी, शिवम अवस्थी,ज्ञानेन्द्र पाण्डे, प्रखर पांडे की मौजूदगी सराहनीय है!