कल मदरसा अरबिया इस्लामिया, आलमनगर में होगा हज यात्रियों का वैक्सीनेशन
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सीतापुर के आलमनगर स्थित मदरसा अरबिया इस्लामिया में हज यात्रियों का वैक्सीनेशन कल यानी 2 जून को होगा। सीएमओ डा मधु गैरोला ने हमारे संवाददाता को बताया कि हज यात्रा से पहले लगने वाली वैक्सीन मिनिनजाईटिस , आलमनगर के मदरसा अरबिया इस्लामिया में लगाई जाएगी। इसी क्रम में बिसवां निवासी , वर्षों से हाजियों की सेवा करने वाले तथा वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर इस्लाम ने बताया कि हज यात्रियों को टीका लगवाना अनिवार्य है इसलिए सभी हज यात्री 2 जून को सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक सीतापुर के आलम नगर के मदरसा अरबिया इस्लामिया के टीकाकरण कैंप में अवश्य पहुंचे। पूरे जिले के हज यात्री अनिवार्य रूप से उक्त मदरसे में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवा लें। उक्त संबंध में जानकारी देने वालों में हाफिज इमरान अली का नाम काबिले जिक्र है। 20 वर्षों से अधिक असहायों की सेवा करने वाली सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के मंत्री सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौरी ने ...