Posts

Showing posts from June, 2022

कल मदरसा अरबिया इस्लामिया, आलमनगर में होगा हज यात्रियों का वैक्सीनेशन

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सीतापुर के आलमनगर स्थित मदरसा अरबिया इस्लामिया में हज यात्रियों का वैक्सीनेशन  कल  यानी 2 जून को होगा। सीएमओ डा मधु गैरोला ने हमारे संवाददाता को बताया कि हज यात्रा से पहले लगने वाली वैक्सीन मिनिनजाईटिस , आलमनगर के मदरसा अरबिया इस्लामिया में लगाई जाएगी।  इसी क्रम में बिसवां निवासी , वर्षों से हाजियों की  सेवा करने वाले तथा  वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर इस्लाम ने  बताया कि  हज यात्रियों को टीका लगवाना अनिवार्य है  इसलिए सभी  हज यात्री 2 जून को  सुबह 9:00 बजे  से 2:00 बजे तक  सीतापुर  के आलम नगर के मदरसा अरबिया इस्लामिया के टीकाकरण कैंप  में अवश्य पहुंचे।  पूरे जिले के हज यात्री अनिवार्य रूप से उक्त मदरसे  में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवा लें। उक्त संबंध में जानकारी देने वालों में हाफिज इमरान अली का नाम काबिले जिक्र है।  20 वर्षों से अधिक असहायों की सेवा करने वाली सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के  मंत्री सिराज अहमद व  युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौरी ने ...

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कच्चा कटरा बिसवां में संगोष्ठी आयोजित

Image
बिसवां ,सीतापुर ( ब्यूरो) हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर  कस्बे के कच्चा कटरा में  पत्रकार संतोष कठेरिया, नीरज श्रीवास्तव व इंतिखाब आलम सिद्दीकी द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार,अधिवक्ता एवम पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी ने  पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज मे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करते हुए निरन्तर संघर्षशील होकर अपनी लेखनी के द्वारा हकीकत को जन -जन तक पहुंचाने का बखूभी काम करता है। विशिष्ट अतिथि डॉ कनिका विश्वास ने पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता महा नारायण वर्मा नेपत्रकारिता दिवस की सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार को समाज का चौथा स्तंभ इसीलिए माना गया है,क्योंकि वह अपने कठिन परिश्रम से जन समस्याओं को उजागर करने का ईमानदारी के साथ कार्य करता है। बता दें कि उक्त सम्मान समारोह में मान्यता प्राप्त पत्रकार , महामंत्री मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ सीतापुर , वरिष्ठ संपादक व तीन हिंदी दैनिक अ...