हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कच्चा कटरा बिसवां में संगोष्ठी आयोजित

बिसवां ,सीतापुर ( ब्यूरो) हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर  कस्बे के कच्चा कटरा में  पत्रकार संतोष कठेरिया, नीरज श्रीवास्तव व इंतिखाब आलम सिद्दीकी द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार,अधिवक्ता एवम पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी ने  पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज मे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करते हुए निरन्तर संघर्षशील होकर अपनी लेखनी के द्वारा हकीकत को जन -जन तक पहुंचाने का बखूभी काम करता है। विशिष्ट अतिथि डॉ कनिका विश्वास ने पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


 विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता महा नारायण वर्मा नेपत्रकारिता दिवस की सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार को समाज का चौथा स्तंभ इसीलिए माना गया है,क्योंकि वह अपने कठिन परिश्रम से जन समस्याओं को उजागर करने का ईमानदारी के साथ कार्य करता है। बता दें कि उक्त सम्मान समारोह में मान्यता प्राप्त पत्रकार , महामंत्री मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ सीतापुर , वरिष्ठ संपादक व तीन हिंदी दैनिक अखबारों के स्वामी सिराज अहमद  को  पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज मानवता व उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र देकर  फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया। 


श्री अहमद  45 वर्षों से पत्रकारिता के  मैदान में अपनी बेबाकी व  ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। पत्रकार सुनील रस्तोगी, स्वामी मृदुल जी महाराज व समाजसेवी डॉ लतीफ अहमद को  अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र भेंटकर व  माल्यर्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि व साहित्यकार आनन्द खत्री ने किया। इस दौरान युवा पत्रकारों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उक्त समारोह को चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान,बलराम वर्मा,आर एन सिंह,अरुण नाथ सिंह,डॉ राजेन्द्र कुमार मौर्या,धर्मेन्द्र रस्तोगी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति  आयोजक संतोष कठेरिया ने  तहे दिल से आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम संयोजक संतोष कठेरिया, नीरज श्रीवास्तव तथा इंतिखाब आलम सिद्दीकी ने शमीम कौसर सिद्दीकी,चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान,महा नारायण वर्मा,डॉ कनिका विश्वास,बलराम वर्मा,डॉ राजेन्द्र मौर्य,धर्मेन्द्र रस्तोगी,आर एन सिंह,आनंद खत्री अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी पत्रकार बंधुओ का  स्वागत- अभिनंदन किया  गया।  
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंद्र बाजपेई ,अशोक श्रीवास्तव, पंकज भारती, मिश्रीलाल, महेन्द्र कुमार, युवा पत्रकार वहाजुद्दीन गौरी, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता,अखिलेश जायसवाल,शुभम कठेरिया,शिवम कठेरिया,सरवन जायसवाल,आयुष सिंह , प्रदीप शुक्ला, बिलाल खान, अयूब खां,आशीष गुप्ता, अमित जायसवाल, मोहित जायसवाल, मधुकर आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज