गलत आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को भ्रमित करने का आरोप
पीड़ित हरिजन ने क्षेत्रीय पुलिस के जिम्मेदारों पर लगाया आरोप लखनऊ: प्रार्थी ने शिकायती पत्र में बताया की वह डेढ़- दो साल से लगातार शिकायत दर्ज करा रहा है। परन्तु अभी तक कानून पूर्वक मेरी कोई भी सुनवाई नही हो सकी है, न तो कोई भी शिकायत का उचित मानक के अनुसार निस्तारण हो सका है। पूर्व मे की गई जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के सन्दर्भ संख्या- ४००१५७२२०३६१०२, ४००१५७२२०२०८५८, ४००१५७२२०१५४०८, ४००१५७२१०६४२२१, ९२२१५७०००२८३५८, ४१०१५७२१०००७६२, ४००१५७२१०२३९९५, आदि है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकयत में बताया की जब भी मैं न्याय की मांग करता हूं तो पुलिस विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विपक्षियों से पैसा लेकर व विपक्षी के बहन-बहनोई पुलिस मे होने के कारण गलत, निराधार, अस्पष्ट , मानकविहीन, असत्य आख्या लगाकर उच्च अधिकरी को भ्रमित करके शिकायत को बन्द करवाने का कार्य कर रहे है। कमलेश का कहना है कि जब तक उसे कानून के मुताबिक न्याय नही मिलेगा व अवैध अतिक्रमण नही हटेगा तब तक वह शिकायत करता रहेगा। उसने अपने पत्र में एल०डी०ए० कालोनी की भूमियों को दंबगो द्वारा मुक्त कराये जाने को लेकर गिडगिडाकर विनती की ...