Posts

Showing posts from July, 2022

गलत आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को भ्रमित करने का आरोप

Image
पीड़ित हरिजन ने क्षेत्रीय पुलिस के जिम्मेदारों पर लगाया आरोप लखनऊ: प्रार्थी ने शिकायती पत्र में बताया की वह डेढ़- दो साल से लगातार शिकायत दर्ज करा रहा है। परन्तु अभी तक कानून पूर्वक मेरी कोई भी सुनवाई नही हो सकी है, न तो कोई भी शिकायत का उचित मानक के अनुसार निस्तारण हो सका है।  पूर्व मे की गई जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के सन्दर्भ संख्या- ४००१५७२२०३६१०२, ४००१५७२२०२०८५८, ४००१५७२२०१५४०८, ४००१५७२१०६४२२१, ९२२१५७०००२८३५८, ४१०१५७२१०००७६२, ४००१५७२१०२३९९५, आदि है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकयत में बताया की जब भी मैं न्याय की मांग करता हूं तो पुलिस विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विपक्षियों से पैसा लेकर व विपक्षी के बहन-बहनोई पुलिस मे होने के कारण गलत, निराधार, अस्पष्ट , मानकविहीन, असत्य आख्या लगाकर उच्च अधिकरी को भ्रमित करके शिकायत को बन्द करवाने का कार्य कर रहे है। कमलेश का कहना है कि जब तक उसे कानून के मुताबिक न्याय नही मिलेगा व अवैध अतिक्रमण नही हटेगा तब तक वह शिकायत करता रहेगा। उसने अपने पत्र में एल०डी०ए० कालोनी की भूमियों को दंबगो द्वारा मुक्त कराये जाने को लेकर गिडगिडाकर विनती की है!

पवित्र हज 2022 के मौके पर सिराज टाइम्स द्वारा ली गई तस्वीरें

Image
मक्का, रियाद  (सिराज टाइम्स न्यूज़) हिंदी दैनिक समाचार पत्र सिराज टाइम्स के स्वामी , सम्पादक व वरिष्ठ समाजसेवक  सिराज अहमद ने पवित्र हज 2022 के अवसर पर मीना स्थित मिनिस्ट्री ऑफ़ हज एंड उमरह के डी० जी० ऑफिस में आला अधिकारीयों और जिम्मेदारों को हाजियों की गम्भीर समस्याओं से अवगत कराकर फौरी तौर पर उनके निराकरण की मांग की !  इस दौरान सम्बंधित शेख अधिकारीयों ने मौके का स्वयं जाएजा लेकर उनकी दिक्कतों को दूर कराया, और मुअल्लिम को खासी फटकार के साथ चेतावनी दे डाली! वहीं मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद को गले लगाकर उनको और उनके साथियों की सेवा भी की !  दो साल बाद लाखों हुज्जाज कोरोना वायरस गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए हज ए अकबर की दौलत पाई।

पत्रकार संजीव मिश्र "पूनम" नही रहे !

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जनपद के वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्रा पूनम का आज निधन हो गया! उनके निधन की खबर पाकर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके जुझारू और कर्मठ व्यक्तित्व को याद कर हर किसी की आँखें नम हो गयीं!    बता दें की  संजीव मिश्र ‘पूनम’ ने कई अख़बारों में अपनी सेवाएँ दीं और बाद में  अपना हिंदी साप्ताहिक अख़बार निकालना शुरू किया जिसमें वो लगातार पीड़ितों, वंचितों और ज़रुरतमंद तबकों की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते थे और सत्ता-प्रशासन के खिलाफ मुखर होकर लिखते थे!  आर्थिक झंझावातों को झेलते हुए भी वो निरंतर पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते रहे, संजीव मिश्रा ‘पूनम’ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं जिसमें उनका पुत्र और उनकी पत्नी हैं!    श्री मिश्र के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ‘प्रतीक’, एम सलाहुद्दीन, मान्यता प्राप्त पत्रकार व सम्पादक  सिराज अहमद,  पंकज सिंह गौर, नरेश मिश्र, हिमांशु सिंह, राहुल मिश्र, राजेश मिश्र, हरिराम अरोरा, रामकिशोर यादव, शत्रोहन तिवारी, शहाब वहीद अंसारी, शैलेन्द्र यादव, अलमास अंसारी, मोहम्मद रेहान