पवित्र हज 2022 के मौके पर सिराज टाइम्स द्वारा ली गई तस्वीरें

मक्का, रियाद  (सिराज टाइम्स न्यूज़) हिंदी दैनिक समाचार पत्र सिराज टाइम्स के स्वामी , सम्पादक व वरिष्ठ समाजसेवक  सिराज अहमद ने पवित्र हज 2022 के अवसर पर मीना स्थित मिनिस्ट्री ऑफ़ हज एंड उमरह के डी० जी० ऑफिस में आला अधिकारीयों और जिम्मेदारों को हाजियों की गम्भीर समस्याओं से अवगत कराकर फौरी तौर पर उनके निराकरण की मांग की !

 इस दौरान सम्बंधित शेख अधिकारीयों ने मौके का स्वयं जाएजा लेकर उनकी दिक्कतों को दूर कराया, और मुअल्लिम को खासी फटकार के साथ चेतावनी दे डाली! वहीं मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद को गले लगाकर उनको और उनके साथियों की सेवा भी की !  दो साल बाद लाखों हुज्जाज कोरोना वायरस गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए हज ए अकबर की दौलत पाई।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया